मध्य प्रदेश में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव करीब आ रहे हैं, वैसे-वैसे योजनाओं को लेकर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस लगातार आमने-सामने हो रही है. भाजपा जहां लाडली बहना योजना के जरिए मध्य प्रदेश की बहनों का मत हासिल करने का दावा कर रही है. वहीं दूसरी ओर कांग्रेस भी नारी सम्मान योजना के जरिए वोट बैंक पर अपना कब्जा होने का दावा कर रही है. मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही महिलाओं के वोट बैंक पर नजर दौड़ा रही हैं.
जहां एक तरफ भारतीय जनता पार्टी को भरोसा है कि लाडली बहना योजना के जरिए उन्हें मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में लाभ मिलने वाला है. महिलाएं लाडली बहन योजना के जरिए बीजेपी की ओर अधिक आकर्षित हुई हैं. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तो यह तक आरोप लगा दिया कि यदि कांग्रेस की सरकार बनेगी तो लाडली बहना योजना को बंद कर दिया जाएगा.