मोहन कैबिनेट में दिग्गजों का कितना वजन:सबसे बड़ा सस्पेंस ‘होम मिनिस्टर’ कौन, इसके लिए CM सहित चार दावेदार

होम मिनिस्टर' कौन, इसके लिए CM सहित चार दावेदार

0
70

मुख्यमंत्री मोहन यादव की शपथ के 12 दिन बाद सोमवार को मध्यप्रदेश मंत्रिमंडल के चेहरे सामने आ गए। केंद्र में मंत्री पद छोड़कर आए प्रहलाद पटेल, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह और सांसद राव उदयप्रताप सिंह ने भी मंत्री पद की शपथ ली। फिलहाल कैबिनेट में उनका पोर्टफोलियो तय नहीं हुआ है, लेकिन मध्यप्रदेश में ऐसा पहली बार हो रहा है, जब एक साथ इतने दिग्गज नेता सरकार में शामिल हो रहे हैं।

सरकार के टॉप 5 चेहरों में शामिल दिग्गजों को गृह एवं जेल, नगरीय विकास, PWD, जल संसाधन और परिवहन-राजस्व जैसे विभाग मिल सकते हैं। भाजपा सूत्रों का कहना है कि विजयवर्गीय को गृह मंत्रालय देने की चर्चा है, लेकिन इस पर अंतिम निर्णय दिल्ली से ही होगा।

वरिष्ठ पत्रकार एनके सिंह कहते हैं- शिवराज कैबिनेट के उलट नई कैबिनेट में चेक एंड बैलेंस नजर आएगा। इससे पहले सरकार में शिवराज के अलावा कोई दूसरा पावरफुल चेहरा नजर नहीं आता था। अब मुख्यमंत्री के समानांतर कई प्रभावी चेहरे कैबिनेट में होंगे। पावरफुल मंत्रियों को कौन से विभाग मिल सकते हैं। सरकार में इनकी क्या भूमिका हो सकती है। 

Watch our videos: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02Rb1qRJgJZchLaVo4rBZ12DmhVUNK4kSqmJdTbKcDxfoETTAzr1aPMARM4W7T6zmCl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/videos/3500223506899084/

This image has an empty alt attribute; its file name is WhatsApp-Image-2023-12-25-at-13.09.03_4d80c8cb.jpg

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here