वरुण गांधी का टिकट कटने के बाद सवाल खड़े होने लगे थे, क्या वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पीलीभीत रैली में शामिल होंगे? संभावना नहीं के बराबर ही थी, …
वरुण गांधी की जगह पीलीभीत लोकसभा सीट से जितिन प्रसाद को बीजेपी का टिकट दिया गया है. उम्मीदवारों की सूची में अपनी जगह यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार में मंत्री जितिन प्रसाद का नाम देखने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत को बॉय बोल दिया था. वरुण गांधी ने भी पीलीभीत के लोगों के नाम वैसी ही इमोशनल चिट्ठी लिखी मंत्री जितिन प्रसाद का नाम देखने के बाद वरुण गांधी ने पीलीभीत को बॉय बोल दिया था. वरुण गांधी ने भी पीलीभीत के लोगों के नाम वैसी ही इमोशनल चिट्ठी लिखी थी.
मोदी की पीलीभीत रैली में वरुण गांधी को ज्यादातर निगाहें खोज रही थीं. खासकर उनकी मां मेनका गांधी के बयान के बाद, जिसमें उनसे वरुण गांधी को टिकट न दिये जाने को लेकर उनकी राय पूछी गई थी. मेनका गांधी को बीजेपी ने इस बार भी सुल्तानपुर से ही लोकसभा चुनाव का टिकट दिया है.मोदी की रैली में हर जगह की तरफ पीलीभीत में भी निशाने पर कांग्रेस ही रही, और राम मंदिर आंदोलन से लेकर हिंदू धर्म में शक्ति को लेकर राहुल गांधी के बयान तक. मोदी की शक्ति पूजा पीलीभीत में भी देखी गई.