कल की बड़ी खबर हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा और इस पर राज्य के CM मनोहर लाल खट्टर के बयान से जुड़ी रही। एक खबर राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा के दावे की रही। हम आपको खट्टर का बयान और गुढ़ा का दावा भी बताएंगे…।
लेकिन कल की बड़ी खबरों से पहले आज के प्रमुख इवेंट्स, जिन पर रहेगी नजर…
- दिल्ली में बाइक टैक्सी जैसे ओला, उबर और रैपिडो की सर्विस आगे बहाल होंगी या नहीं, इस पर दिल्ली हाईकोर्ट फैसला लेगा।
- भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। टीम इंडिया अपना 200वां टी-20 मैच खेलेगी।
अब कल की बड़ी खबरें…
1. हरियाणा CM बोले- पुलिस सबकी सुरक्षा नहीं कर सकती; नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का VIDEO सामने आया
हरियाणा के नूंह में धार्मिक यात्रा के दौरान हुई हिंसा में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। CM मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि जिन लोगों ने नुकसान किया है, उन्हीं से भरपाई कराई जाएगी। प्रदेश की आबादी 2.7 करोड़ है, हमारे पास 60 हजार जवान हैं, ऐसे में पुलिस हर व्यक्ति की सुरक्षा नहीं कर सकती।
नूंह के नलहरेश्वर मंदिर के बाहर फायरिंग का वीडियो मिला है, जो 31 जुलाई का है। इसमें दंगाई पहाड़ी से श्रद्धालुओं पर फायरिंग कर रहे हैं और पुलिस खुद को बचाती नजर आ रही है। इसी मंदिर से धार्मिक यात्रा शुरू हुई थी, जो 600 मीटर आगे ही पहुंची थी कि हिंसा भड़क उठी।
ये खबर अहम क्यों है: नूंह हिंसा में अब तक 6 लोग मारे जा चुके हैं। इनमें 2 होमगार्ड शामिल हैं। 26 FIR दर्ज हुई हैं और 116 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। तनाव को देखते हुए नूंह, फरीदाबाद और पलवल में 5 अगस्त तक इंटरनेट बैन है। हरियाणा में पुलिस की 30 कंपनियां और केंद्रीय सुरक्षा बलों की 20 कंपनियां तैनात हैं। राज्य सरकार ने केंद्र से पैरामिलिट्री की 4 और कंपनियां मांगी हैं।
2. दिल्ली में मदर डेयरी के स्टोर पर टमाटर 259 रुपए किलो; सरकार ₹60 किलो बेच रही
टमाटर की कीमतें एक बार फिर 250 रुपए प्रति किलो के पार पहुंच गई हैं। राजधानी दिल्ली में मदर डेयरी अपने रिटेल स्टोर पर टमाटर 259 रुपए प्रति किलो बेच रही है। सरकार ने दिल्ली सहित देश के अन्य शहरों में 14 जुलाई से सस्ते रेट में टमाटर बेचने शुरू किए थे। यहां फिलहाल ये 60 रुपए किलो में बेचे जा रहे है।
ये खबर अहम क्यों है: बिजनेस टुडे ने कंज्यूमर अफेयर्स मिनिस्ट्री के हवाले से बताया है कि बुधवार को टमाटर की थोक कीमत 203 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गई है। एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर मंडी के टमाटर एसोसिएशन के अध्यक्ष ने कहा कि पिछले 3 दिनों में टमाटर की आवक कम हो गई है। मंडी में इसकी आपूर्ति का केवल 15% ही पहुंचा है। इस वजह से कीमतें बढ़ी हैं।
3. आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगाई; ₹250 करोड़ का कर्ज था
जाने-माने आर्ट डायरेक्टर नितिन देसाई ने अपने स्टूडियो में फांसी लगा ली। उन पर करीब 250 करोड़ रुपए का कर्ज था। कुछ समय पहले दैनिक भास्कर को उन्होंने ऑफ कैमरा बताया था कि बेटी की शादी के बाद उनकी मेडिकल प्रॉब्लम काफी बढ़ गई थी। उनके परिवार में दो बेटी और एक बेटा है। दोनों बेटियां अमेरिका में रहती हैं। बेटा पढ़ाई कर रहा है।
ये खबर अहम क्यों है: नितिन ने लगान, हम दिल दे चुके सनम, देवदास, जोधा अकबर और प्रेम रतन धन पायो जैसी फिल्मों के सेट डिजाइन किए थे। उन्हें चार बार बेस्ट आर्ट डायरेक्शन का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला। आखिरी बार उन्होंने फिल्म पानीपत के लिए काम किया था।
4. लाल डायरी में अशोक गहलोत के बेटे का जिक्र; बर्खास्त मंत्री गुढ़ा ने 3 पन्ने सार्वजनिक किए
राजस्थान के बर्खास्त मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने लाल डायरी के 3 पन्ने सार्वजनिक किए हैं। उनका दावा है कि CM गहलोत के करीबी और राजस्थान पर्यटन विकास निगम के चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने इन पन्नों में CM के बेटे वैभव गहलोत और राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव भवानी सामोता से लेन-देन का जिक्र किया है। गुढ़ा ने ये भी दावा किया कि डायरी में CM के करीबी धर्मेंद्र राठौड़ की हैंडराइटिंग है।
ये खबर अहम क्यों है: लाल डायरी और बीजेपी विधायक मदन दिलावर के निलंबन के मुद्दे पर विधानसभा में भाजपा विधायकों ने हंगामा किया। गुढ़ा ने मंत्री पद से बर्खास्त होने के बाद सदन में लाल डायरी लहराई थी। इसके बाद 27 जुलाई को सीकर में हुई सभा में PM मोदी ने भी इस डायरी पर चुटकी लेते हुए कहा था कि ये लाल डायरी चुनावों में कांग्रेस का डिब्बा गोल कर देगी।
5. BCCI मीडिया राइट्स की रेस में गूगल-अमेजन; ₹6 हजार करोड़ में 5 साल की डील संभव
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ब्रॉडकास्ट राइट्स के लिए गूगल और अमेजन को टारगेट कर रहा है। BCCI ने राइट्स के लिए 15 लाख रुपए के टेंडर डॉक्यूमेंट जारी किए हैं। भारत में अगले 5 साल तक होने वाले मैचों के राइट्स करीब 6 हजार करोड़ रुपए में बिक सकते हैं।
ये खबर अहम क्यों है: भारत में 2023 से 2027 तक तीनों फॉर्मेट के 102 इंटरनेशनल और घरेलू मैच होने हैं। जब कोई संस्था किसी खास समय के लिए टीवी या डिजिटल माध्यम पर किसी कार्यक्रम को दिखाने की अनुमति किसी कंपनी को देती है तो एक रकम तय करती है। जिसे मीडिया राइट्स कहते हैं।
6. वेस्टइंडीज के मैनेजमेंट पर हार्दिक बोले- बेसिक सुविधाएं तो देते; खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हुई
टीम इंडिया के स्टैंड-इन कैप्टन हार्दिक पंड्या ने वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड के मैनेजमेंट पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा, ‘हम लग्जरी नहीं मांग रहे, लेकिन बेसिक सुविधाएं तो मिलनी ही चाहिए।’ कई सीनियर खिलाड़ियों ने भी BCCI से शिकायत की कि वनडे सीरीज से पहले फ्लाइट 4 घंटे लेट हुई थी। जिस कारण मैच से पहले खिलाड़ियों की नींद पूरी नहीं हो सकी।
ये खबर अहम क्यों है: टीम इंडिया ने वनडे सीरीज 2-1 से जीती है। हार्दिक ने भारत के लिए दूसरे और तीसरे मैच में कप्तानी की। हार्दिक ने कहा- त्रिनिदाद एक अच्छा ग्राउंड है। अगली बार अगर हम वेस्टइंडीज आए तो चीजें सुधारी जा सकती हैं। ट्रैवलिंग पर वेस्टइंडीज बोर्ड को थोड़ा ज्यादा ध्यान देना चाहिए।
7. PM मोदी ब्रिक्स समिट के लिए साउथ अफ्रीका नहीं जाएंगे; वर्चुअली हिस्सा ले सकते हैं
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त के बीच होने वाली 15वीं ब्रिक्स समिट में PM मोदी के शामिल होने पर संशय बरकरार है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक- मोदी इस मीटिंग में वर्चुअली शिरकत कर सकते हैं। भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और सा. अफ्रीका BRICS के मेंबर हैं।
साउथ अफ्रीका के जोहान्सबर्ग में 22 से 24 अगस्त के बीच होने वाली 15वीं ब्रिक्स समिट में PM मोदी के शामिल होने पर संशय बरकरार है। न्यूज एजेंसी ‘रॉयटर्स’ के मुताबिक- मोदी इस मीटिंग में वर्चुअली शिरकत कर सकते हैं। भारत के अलावा ब्राजील, रूस, चीन और सा. अफ्रीका BRICS के मेंबर हैं।
ये खबर अहम क्यों है: दुनिया की कुल GDP में ब्रिक्स देशों की हिस्सेदारी 31.5% के करीब है। दरअसल, चीन और रूस ब्रिक्स में कुछ और देशों को शामिल करना चाहते हैं, लेकिन इस मामले पर भारत की कुछ शर्तें हैं। पाकिस्तान के साथ-साथ सऊदी अरब, ईरान समेत 19 देशों ने ब्रिक्स का सदस्य बनने की इच्छा जाहिर की है।
8. 5 महीने में कूनो में 9वें चीते की मौत; मादा चीते को 10 दिन से तलाश रही थी टीम
MP के कूनो नेशनल पार्क में एक मादा चीते की मौत हुई है। इसकी वजह पता नहीं चल पाई है। मादा चीता खुले जंगल में घूम रही थी। हेल्थ चेकअप के लिए पिछले 10 दिनों से उसकी तलाश की जा रही थी। ये बीते 5 महीने में 9वें चीते की मौत है। इनमें तीन शावक भी शामिल हैं, जिनका जन्म कूनो में ही हुआ था। इस साल 26 मार्च को कूनो में पहले चीते की मौत हुई थी।
ये खबर अहम क्यों है: देश में 70 साल बाद सितंबर 2022 में चीतों की वापसी हुई। साउथ अफ्रीका और नामीबिया से कुल 20 चीते भारत लाए गए। एक मादा चीता ने चार शावकों जन्म दिया था। ऐसे में उनकी संख्या बढ़कर 24 हो गई। जिनमें से अब केवल 15 चीते ही बचे हैं। सुप्रीम कोर्ट भी चीतों की मौत पर नाराजगी जाहिर कर चुका है और इन्हें दूसरी जगह शिफ्ट करने का आदेश दे चुका है।
9. मानहानि केस में राहुल का सुप्रीम कोर्ट में जवाब:कहा- कानूनी प्रकिया का दुरुपयोग हुआ; मुझे अहंकारी कहना सही नहीं
मोदी सरनेम मानहानि केस में राहुल गांधी ने बुधवार यानी 2 अगस्त को सुप्रीम कोर्ट में जवाब दाखिल किया। उन्होंने कोर्ट को बताया कि कानूनी प्रकिया का दुरुपयोग हुआ है। उन्होंने कहा कि माफी मांगने से मना करने पर मुझे अहंकारी कहा गया। ये निंदनीय है।
राहुल ने आगे कहा कि मानहानि केस में उन्हें अधिकतम सजा दी गई है। इसके चलते संसद सदस्यता चली गई। पूर्णेश मोदी खुद मूल रूप से मोदी समाज के नहीं हैं। ऐसे में उन्हें सजा नहीं मिलनी चाहिए।
10. कभी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ना चाहते थे सुनील:अब 24 करोड़ के मालिक, कपिल शर्मा के बारे में कहा था-वो जानवरों की तरह ट्रीट करते थे
एक्टर और कॉमेडियन सुनील ग्रोवर आज 46वां बर्थडे है। लगभग 16 फिल्मों का हिस्सा रहे सुनील को बड़ी पहचान काॅमेडी नाइट्स विद कपिल शर्मा शो से मिली थी।
हरियाणा में जन्में सुनील थिएटर की पढ़ाई कर किस्मत आजमाने मुंबई आ गए। शुरुआत में उन्हें लगा कि यहां काम आसानी से मिल जाएगा। इसी नासमझी की वजह से उन्हें बहुत स्ट्रगल करना पड़ा। रिजेक्शन की वजह से उन्होंने इंडस्ट्री छोड़ने का प्लान भी बना लिया था। हालांकि जैसे-तैसे कड़ी मेहनत के दम पर उन्होंने इंडस्ट्री में अपनी जगह बनाई।