
मैहर नगरपालिका वार्ड नंबर 7 की पार्षद गीता राजू बढोलिया सभापति के अथक प्रयासों से वार्डवासियों को फुहारे रूप में एक नई सौगात मिली और उन्होंने बताया की वार्डवासियों ने नगरपालिका चुनाव में जो आशीर्वाद और विश्वास में बनाया मैं उस पर हमेशा खरा उतरूंगी और जल्दी ही वार्ड में और विकाश के कार्य किये जाएंगे जैसे कैथा वाले बाबा के पास अस्थि कलश स्थल का निर्माण कराया जायेगा जो वार्ड वासियों की प्रमुख जरूरत और मांग रही है और वार्ड के विकाश के लिये हर संभव प्रयासरत रहूंगी आज फुहारा सौंदर्यरिकरण के कार्यक्रम मुख्य रूप से उपस्थित रहे मैहर नगरपालिका अध्यक्ष गीता संतोष सोनी उपाध्यक्ष शीतल नितिन ताम्रकार 7 नंबर वार्ड पार्षद श्री गीता राजू बढोलिया समस्त वार्ड वासी मालियान टोला के रहवासी सहित नगरपालिका के सभी दलों के जनप्रतिनिधि नगरपालिका CMO रवि गुप्ता के साथ नगरपालिका के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे |






Total Users : 13177
Total views : 32030