मैहर मे बीजेपी नेताओ का मनोबल इस हद तक बड़ा हुआ है की ,मैहर के नगर पालिका स्थित सरकारी पर्यटक सूचना केंद्र को बीजेपी ने अपना दफ्तर बना दल है।और इसके पीछे कही कही नगर पालिका सीएमओ रवि गुप्ता की उदासीनता प्रमुख कारण है। और नगर पालिका की उदासीनता के कारण पर्यटक सूचना केंद्र जो लोगों की सेवाओं हेतु बनाया गया था,बीजेपी के कार्यालय की तरह हो गया है, जहां पर मुख्य गेट पर बीजेपी के झंडे चीख चीख कर इस बात की गवाही दे रहे है। इस पर न वरिष्ट अधिकारियों का कोई ध्यान है, न ही स्थानीय स्तर पर मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों का। अब ये देखने लायक होगा कि संबंधित अधिकारी इस मामले पर गंभीरता दिखाते हैं या नहीं|







Total Users : 13156
Total views : 32004