मैहर अस्पताल कागजों में तो नंबर वन दिखता है किंतु सुविधाओं में है शून्य । चल रही है प्रभारी डॉक्टर प्रदीप निगम की तानाशाही। मैहर अस्पताल में नही है कुत्ते काटने का रेबीज इंजेक्शन लोग जब जाते है तो स्टोर में स्टोर कीपर संजीव कुशवाहा के द्वारा कहा जाता है की यहां नही है यह इंजेक्शन प्रभारी के द्वारा मना किया गया है की आप बाहर मेडिकल दुकान से लेकर आइए। ज्ञात हो पूर्व में सतना कलेक्टर के द्वारा मैहर अस्पताल में डाक्टरों को बाहर से दवा लिखने के लिए प्रतिबंधित किया गया था। तो फिर किस प्रकार किस नियम के तहत बाहर से इंजेक्शन के लिए लिखा जाता है। क्या सतना cmho डॉक्टर एल के तिवारी को मैहर अस्पताल में असुविधाओं पर संज्ञान लेने का समय नहीं है। एक तरफ मैहर को जिला बनाने की मांग कर रहे है। मैहर अस्पताल में चल रही है डॉक्टर प्रदीप निगम की मनमानी। आखिर इस मनमानी पर कौन रोक लगाएगा।इस संदर्भ में कलेक्टर महोदय तुरंत संज्ञान ले एवम कुत्ते काटने का रेबीज इंजेक्शन उपलब्ध कराए। जिससे आम जन मानस को राहत मिल सके।