Wednesday, November 6, 2024

माता शबरी आश्रम में बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन

बिरसा मुंडा की147वा जन्म शताब्दी सप्ताह पर एक कार्यक्रम का आयोजन माता शबरी आश्रम में संपन्न हुआ जिसमें जिला पंचायत अध्यक्ष रामखेलावन कोल जी एवं व्यहारी विधानसभा के विधायक शरद कोल जी का आगमन हुआ यह कार्यक्रम बड़े हर्षोल्लास के साथ में मनाया गया शरद कोल जी द्वारा अपने उद्घोष भाषण में कहा कि आदिवासी समाज के आज गिरते हुए जनादेश के लिए चिंता जाहिर की एवं माननीय विधायक जी प्रकाश डालते हुए कहा कि आज हमारा,आदिवासी समाज शिक्षित हो रहा है और अनेकों पद पर शोभायमान है,यहं, भी एक सौभाग्य की बात है मिडिया द्वारा सवाल पूछे जाने पर कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा सबरी माता आश्रम के लिए एक करोड़ राशि सुकृत हुई थी उस राशि में केवल 44,लाख रुपए लगी और 56 लाख रुपए कहां चले गए इस सवाल के जवाब में माननीय विधायक जी कहां कि मैं विधानसभा के पटल पर यह बात रखुगा इसका जल्द से जल्द निराकरण कराऊंगा, एवं पूर्व जिला पंचायत सदस्य कमल सिंह मरकाम द्वारा उद्घोष भाषण में कहा गया कि,वीरांगना रानी दुर्गावती जी के आश्रम वा प्रतिमा अनावरण के संबंध में शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई भूमि पूजन एवं घोषणा से गोंड आदिवासी समाज को भाजपा सरकार ने पूरी तरह से छल किया है वर्ष 2016 में मैहर उपचुनाव के दौरान आदिवासियों को लुभाने के लिए अपने पक्ष में वोट करने के लिए की गई कोरी घोषणाओं से भारी आक्रोश में है कोल, आदिवासी समाज जिसका खामियाजा आगामी आने वाले 2023 के चुनाव में उसका जवाब देने के लिए गोंड आदिवासी समाज ने कसी कमर एवं भगवान बिरसा मुंडा जी के जयंती पर इस मुद्दे को जोर-शोर से उठाया गया एवं बनाई, गई रणनीति जयंती कार्यक्रम में
कमल सिंह मरकाम जिला कार्यवाहक अध्यक्ष गोंड समाज महा सभा सतना, द्वारा यह बाते, कहीं गई

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores