Friday, December 5, 2025

महाकाल हमारे साथ… लोकसभा चुनाव के survey के नतीजों पर बोले MP के सीएम मोहन यादव :

Look Sabbha Election 2024 : लोकसभा चुनाव पर thekhabardar के सर्वे के नतीजों पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटें जीत रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि बाबा महाकाल (महाकालेश्वर) हमारे साथ हैं. जनता भी हमारे साथ है. 

WhatsApp Image 2024 01 31 at 10.51.28 AM 1

लोकसभा चुनाव से पहले इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे किया है. इसके मुताबिक देश के हृदय स्थल मध्य प्रदेश में बीजेपी को 29 में 27 सीटें मिलती दिखाई दे रही हैं. मतलब पार्टी अपनी 2 सीटें गंवा सकती है. इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि हमारी पार्टी प्रदेश की सभी लोकसभा सीटों पर फतह हासिल करेगी. 
 
लोकसभा चुनाव पर thekhabardar के सर्वे के नतीजों पर सीएम मोहन यादव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी सभी 29 सीटें जीत रही है. मैं उम्मीद करता हूं कि बाबा महाकाल (महाकालेश्वर) हमारे साथ हैं. जनता भी हमारे साथ है. 

जब मुख्यमंत्री से पूछा गया कि आपके दावे का आधार क्या है? तो जवाब मिला कि जनता का भरोसा का हमें दिखाई देता है. जिस ढंग से हमने विधानसभा चुनाव में जीत हासिल की है. जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने अलग अलग तरह के कामों को हाथों में लिया है. उसके आधार पर जीत सुनिश्चित है. और अयोध्या में भगवान रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद तो निश्चित रूप से मध्य प्रदेश का मूड सौ प्रतिशत रिजल्ट देने का है. हम 29 की 29 लोकसभा सीटें जीतेंगे. 

WhatsApp Image 2024 01 06 at 17.33.55 275c03da

वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे पर कहा, बीजेपी मध्य प्रदेश में 29 की 29 सीटें जीतेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के दिल मध्य प्रदेश की जनता के दिल में बसे हैं. जनता उन्हें प्राण से ज्यादा प्यार करती है. आज देश को जिन ऊंचाईयों पर लेकर गए हैं मोदी जी, पूरे देश के साथ एमपी भी गर्व से भरा हुआ है. उनकी योजनाएं गरीब कल्याण की योजनाएं हैं. जनता मानती है कि मोदी की गारंटी की वजह से उनकी जिंदगी बदली है .

बता दें कि इंडिया टुडे और सी वोटर ने मिलकर ‘मूड ऑफ द नेशन’ सर्वे में उत्तर प्रदेश में बीजेपी गठबंधन को 80 में से 72 सीटें मिल रही हैं, जबकि उत्तराखंड की सभी पांचों सीट, हिमाचल की सभी चारों सीट, हरियाणा की 10 में से 8, पंजाब में दो, एमपी में 29 में से 27, जबकि छत्तीसगढ़ में 11 में से 10 सीटें मिलती हुई दिखाई दे रही हैं. 

: Nitin Tiwari (Sachin)

Follow Facebook Page : http://faecebook.com/thekhabardarnews

Follow Youtube Channel : http://youtube.com/thekhabardarnews

Follow Instagram Account : http://instagram.com/thekhabardarnews

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores