महज 10 घंटे में सरपंच रीतेश जैन को छुड़ाया अपहरणकर्ताओं से पुलिस को मिली सफलता
खेतों में छुपा के रखा था सरपंच रीतेश जैन को
पठारी थाने में जमा हुई जैन समाज एवं क्षेत्र की जनता की भीड़
विदिशा जिले के पठारी मे सोमवार को समीपस्थ ग्राम पंचायत जाजपोन के सरपंच रीतेश जैन को ग्राम जमुनिया के पास से कुछ लोग अपहरण कर ले गए थे जिसके कारण पठारी क्षेत्र में सनसनी का माहौल बन गया था और विरोध स्वरूप लोगों ने चक्का जाम एवं बाजार बंद भी कर दिया था । पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तीन आरोपियों पर अपहरण का मामला दर्ज कर सरपंच रीतेश जैन को ढूढंने के लिए रवाना किया । महज दस घंटे बाद ही SDOP ललित सिंह डागुर एवं थाना प्रभारी ऋतुराज बिंझाडे एवं समस्त स्टाफ की मेहनत के कारण सरपंच रीतेश जैन को सकुशल एक खेत में से ढूंढ निकाला । हालांकि आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं । इस दौरान पठारी थाने में जैन समाज एवं अन्य समाज के काफी लोग जमा हो गए थे । समस्त जैन समाज एवं क्षेत्रवासियों ने पुलिस प्रशासन एवं समस्त जिले के मीडिया बंधुओं का आभार व्यक्त करते हुए खुशी जाहिर की है ।





Total Users : 13153
Total views : 32001