Thursday, October 31, 2024

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव: आम आदमी पार्टी की दूसरी उम्मीदवारों की सूची, रीवा से इंजीनियर दीपक सिंह

मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में आप ने 29 उम्मीदवारों के नाम की घोषणा की है. इससे पहले आप ने 10 उम्मीदवारों के नाम घोषित किए थे. मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए अब तक AAP ने कुल 39 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं.

आम आदमी पार्टी ने पहली लिस्ट में 10 उम्मीदवारों का किया था ऐलान:
इससे पहले आम आदमी पार्टी मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए बीते 8 सितंबर को पहली लिस्ट जारी की थी. आप ने पहली लिस्ट प्रदेश 230 विधानसभा सीटों में से 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया था. इस लिस्ट पार्टी ने जिन 10 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की थी, उनमें से पांच सीटें ऐसी थी जिस पर पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने जीत का परचम लहराया था. जबकि शेष पांच सीटों पर सत्तारूढ़ बीजेपी ने कब्जा जमाया था.

आम आदमी पार्टी ने रीवा से इंजीनियर दीपक सिंह पटेल को प्रत्याशी बनाया गया है। और कुछ महत्वपूर्ण सीट की बात करें तो देवतालाब से दिलीप सिंह, मनगवां से वरुण आंबेडकर, मऊगंज से उमेश त्रिपाठी को प्रत्याशी बनाया है।
रैगांव से वरुण गुर्जर खटीक, मानपुर उषा कोल, देवसर से रतिभान साकेत, सीधी से आनंद मंगल सिंह, बिजावर से अमित भटनागर, छतरपुर से भागीरथ पटेल, नागदा खाचरोद से सुबोध स्वामी को प्रत्याशी बनाया है ।
आम आदमी पार्टी चाचौड़ा से भाजपा की पूर्व विधायक ममता मीना को प्रत्याशी बनाया गया है। उन्होंने पिछले दिनों दिल्ली में पार्टी की सदस्यता ली थी। और अभिनेत्री चाहत मणि पांडे को दमोह से टिकट दिया है. इसके अलावा आप ने भांडेर (एससी) से रमणी देवी जाटव, भिंड से राहुल कुशवाह, मेहगांव से सतेंद्र भदोरिया, भोपाल उत्तर से मोहम्मद सऊद, नरेला से रईसा बेगम मलिक, मलहरा से चंदा किन्नर को टिकट दिया है.

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores