भोपाल जिला अभिभाषक संघ के चुनाव को लेकर भोपाल कोर्ट में सरगर्मी तेज है। सभी प्रत्याशी पूरे दमखम के साथ प्रचार-प्रसार में जुटे हैं। अलग-अलग पद के लिए 96 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए हैं। इनमें से एक भी प्रत्याशी ने नाम वापस नहीं लिया है। ऐसे में सभी 96 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अलग-अलग पदों के लिए अपना भाग्य आजमा रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी चुनाव बैलेट पेपर से ही होंगे। EVM (इलेक्टॉनिक वोटिंग मशीन) से चुनाव कराने को लेकर संघ पदाधिकारियों में सहमति नहीं बन सकी है।
4616 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे
8 जनवरी 2024 को 4616 अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। 9 जनवरी को मतगणना पूरी करने के बाद चुनाव परिणाम डिक्लेयर होंगे। इस तरह 30 सदस्यों की नई कार्यकारिणी घोषित होगी।
EVM से चुनाव इसलिए नहीं होंगे
भोपाल जिला अभिभाषक संघ के अध्यक्ष पीसी कोठारी ने बताया कि EVM से चुनाव कराने पर सहमति नहीं बन सकी। चुनाव अधिकारी ने हमारे समक्ष EVM से चुनाव कराने का प्रस्ताव रखा था। पुणे की एक कंपनी ने EVM से चुनाव कराने के लिए डेमो दिया था। लेकिन, सहमति नहीं बन सकी। इससे चुनाव खर्च भी अधिक आ रहा था।
यह खबर भी पढ़ें… http://Top News Today: सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें https://thekhabardar.com/top-news-today-सुबह-देश-राज्यों-से-बड़ी/
http://Gurh News: भाजपा नेता नारायण मिश्रा के इकलौते पुत्र देवव्रत मिश्रा का हुआ असामयिक निधन https://thekhabardar.com/gurh-news-भाजपा-नेता-नारायण-मिश्र/
हाल ही में भोपाल जिला अभिभाषक संघ के चुनाव EVM (इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन) से कराने की बात सामने आई थी। इसके चलते 12 दिसंबर को बार सभागृह में EVM से वोटिंग प्रक्रिया का प्रदर्शन अधिवक्ताओं की उपस्थिति में किया गया था। मुख्य निर्वाचन अधिकारी रवींद्र तिवारी ने बताया था कि हमेशा वोटों की गणना में गड़बड़ी की बात सामने आती है। लोग गड़बड़ी के आरोप लगाते हैं और वोट इन वैलिड करने का दावा भी करते हैं। ऐसे में पहली बार EVM से चुनाव होने पर गणना में एक्यूरेसी आएगी। 2 घंटे में रिजल्ट भी आ जाएगा।
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
Watch this facebook viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0S2a3bUuXZ8VNKTdgR29zNcEhGJfmzzdyZdBwcwQSnjNWscD5k7B6SHWR3mXLrV4Nl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0pMNA8K3WJZNbpwCQo8zMiG13XiKTSCptn7Fcy9bYPZAVPTQmbamVbXeCub7q6mJYl