सावन के महीने में महिलाओं की सहभागिता उसे बहुत सुंदर अच्छा सुरक्षित महिला एवं बाल विकास और प्रदेश की महिला बहुत ही सुंदर सुरक्षित अर्थव्यवस्था पर जोर देकर महिलाओं को और भी सशक्त और सुरक्षित करने का बहुत सरल तरीका है आज मध्य प्रदेश सरकार ने पुलिस में हमारी लाडली बहनों को भी सहभागी बनाकर आत्मनिर्भर बनाया है अनेकों योजनाओं में महिलाओं मजबूत किया है और करने के प्रयास किए जा रहे हैं उन सब बात को ध्यान में रखते हुए हमें अवैध नाजायज़ कार्य के लिए उत्तेजित ना करते हुए व्यापारियों को अपनी दुकान के शटर के अंदर ही रहने की सलाह देते हुए जो छोटे व्यापारी रक्षाबंधन पर्व पर धंधा व्यापार करना चाहते हैं तो प्रथम प्राथमिकता हमारी लाडली बहनों की होना चाहिए कमेटी बनाकर सुरक्षा की दृष्टि से अर्थव्यवस्था महिलाओं के सपोर्ट में हो नगर निगम एवं महिला बाल विकास पुलिस की बहन की वहां पर उपस्थिति में जहां भी सरकारी स्कूलों या दशहरा मैदान हो मोहल्लों के अंदर सुरक्षित स्थान पर बिजली पानी और पानी से बचाने के उपाय कर महिलाओं के साथ हो रहे बाजारों के अंदर धक्का-मुक्की और अनेक दिक्कतों से बचाते हुए हमें अवैध तरीके से कई बार दुकान लगाने के लिए निजी स्वार्थ को देखते हुए नगर निगम के कुछ कर्मचारी लोग सबका नहीं कहना चाहिए सब लोग काफी ईमानदारी से कार्य कर रहे हैं हर विभाग में वैसे ही हमारा नगर निगम भी बहुत अच्छे से कार्य कर रहा है मगर सबको ही ईमानदार बोला जनता के साथ में खुला धोखा होगा यह सब जानते हैं फुटपाथ पर नगर निगम गैर कानूनी तरीके से अव्यवस्थित स्थान पर दुकान लगवा देती है फुटपाथ पर लोग फिर चल फिर नहीं पाते हैं
लोग सड़कों पर गाड़ी खड़ी कर देते हैं जिससे एक्सीडेंट बड़ी भारी मात्रा में हो रहे उसे रोका जा सकता है
ईमानदार कर्मचारियों पर आरोप ना लग सके बेईमान कठोर कार्रवाई से बचना सके ऐसा कदम हमें उठाना चाहिए राष्ट्र के हित में भी और जनता के हित में अभी फिलहाल शायद ऐसा ठीक से जनता को देखने को नहीं मिल रहा है
महा भ्रष्टाचारियों पर अंकुश लगाया जा सकता माता बहनों की अर्थव्यवस्था को सुधारते हुए सुरक्षा की दृष्टि से नगर निगम को मार्केट के अंदर दुकान ना देते हुए हर वार्डों के अंदर दशहरा मैदान अंबेडकर मैदान खेल मैदान ऐसे अन्य व्यवस्थित स्थान चुनकर खाली स्थान पर महिलाओं को देव राखी एवं राखी बेचने की व्यवस्था की जानी चाहिए महिला एवं बाल विकास कई कार्य करता है
मगर उससे अभी तक बहुत ज्यादा लाभ नहीं हो पाया है सो सहायता समिति की महिलाओं तक सीमित है
उसमें भी शायद सभी महिलाओं को उसका सही सच उपयोग करने को नहीं मिल रहा है बाकी महिलाएं काफी बड़ी संख्या में वंचित हो रही है प्रदेश की हमें हर घर की बेरोजगार महिलाओं को स्व सहायता समिति सेवा कारोबार से जोड़ना हमारी प्रभु प्रथम प्राथमिकता होनी चाहिए नाजायज अतिक्रमण भ्रष्टाचारी आवागमन की सुरक्षा को विशेष ध्यान में रखते हुए आगे कदम अवश्य जरूर उठाएं वह भी सभी की सह समिति हो सबकी सहमति बगैर काम नहीं होगा इसलिए हमको सबकी सहमति लेना अति आवश्यक जरूरी है हर बार अव्यवस्था का माहौल बन जाता है
महिलाओं के साथ धक्का-मुक्की और सड़कों में बाजारों पर अवैध रूप से अतिक्रमण नगर निगम के कुछ चंद इक्का-दुक्का कर्मचारियों की वजह से सारी व्यवस्था बिगड़ने से शासन प्रशासन पर अंकुश लगने लगता है और भ्रष्टाचारी चरम सीमा तक खुलेआम होने लगती है इसमें ईमानदार लोगों के लिए खतरा है राष्ट्रहित में ईमानदारी से सबकी सहमति से व्यवस्थित कार की उम्मीद रखते हैं
महिला एवं बाल विकास नगर निगम और महिला पुलिस विभाग से विधिवत तरीके से सुरक्षा की दृष्टि और महिला को और भी सशक्त मजबूत बनाया जा सके सावन माह की आप सभी को हृदय से शुभकामना के साथ बधाई एमपी प्रेस क्लब व मध्य प्रदेश समाजसेवी महासंघ भोपाल मध्यप्रदेश आपका हृदय से स्वागत सम्मान करता है
भोपाल नगर निगम से विनर विनती प्रार्थना है कि जितने भी हमारे भोपाल नगर निगम एवं मध्य प्रदेश के सभी दुकानदार भाइयों के साथ कोऑपरेटिव वाला व्यवहार होता कि वह व्यवस्थित अपना इमानदारी से बिजनेस व्यापार अच्छे से चला सकते हैं हमेशा पक्षपात होता है दुकानदारों के साथ मुंह देखकर या नगर निगम के कुछ साथी निजी स्वार्थ देखकर कुछ लोगों की भलाई के लिए 90% लोगों के साथ अन्याय करते चले आए हुए हैं आगे से इसलिए लॉटरी सिस्टम कर सार्वजनिक न्याय हो क्योंकि बहुत ज्यादा पक्षपात हो चुका है भोपाल नगर निगम के अंदर ईमानदार लोग आज बहुत ज्यादा पुलिस परेशान हैं उनको भी न्याय मिल सके ऐसी हमारी भोपाल की जनता का भोपाल नगर निगम से आग्रह विनती प्रार्थना है विशेष ध्यान दें धन्यवाद भोपाल नगर निगम जिला प्रशासन भोपाल एवं महिला एवं बाल विकास का भी धन्यवाद महिला पुलिस का भी हृदय से धन्यवाद
भोपाल नगर निगम एवं महिला एवं बाल विकास जिला प्रशासन महिला पुलिस पवित्र पावन रक्षाबंधन सावन के महीने में महिला सुरक्षा एवं लाडली बहनों के रोजगार के साथ सुरक्षा के हिसाब से हमारी अपनी मध्य प्रदेश सरकार ने लाडली बहनों के लिए काफी प्रयास किए हैं
- Advertisement -
For You
आपका विचार ?
Live
How is my site?
This poll is for your feedback that matter to us
Latest news
Live Scores






Total Users : 13156
Total views : 32004