भारत को नौ और सुपर कंप्यूटर आने वाले हैं. मोदी कैबिनेट ने बुधवार को डिजिटल इंडिया के लिए 14,903 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं.
केंद्रीय मंत्री अश्विनी ने बताया कि नेशनल सुपरकम्प्यूटिंग मिशन (NSM) के तहत, नौ और सुपर कंप्यूटर जोड़े जाएंगे. अभी भारत के पास 18 सुपर कंप्यूटर हैं.
केंद्र सरकार ने 2015 में डिजिटल इंडिया अभियान शुरू किया था. इसी के तहत सरकार ने नेशनल सुपर कम्प्यूटिंग मिशन भी लॉन्च किया था. इसके तहत, साढ़े चार हजार…
सुपर कंप्यूटर बाकी कंप्यूटर की तुलना में कहीं ज्यादा तेज होते हैं. ये कठिन से कठिन कैलकुलेशन चंद सेकंड में कर सकते हैं. सुपर कंप्यूटर की स्पीड को फ्लोटिंग प्वॉइंट ऑपरेशन पर सेकंड (FLOPS) से मापा जाता है. FLOPS जितना ज्यादा होगा, सुपर कंप्यूटर की स्पीड उतनी ही ज्यादा होगी.
सुपर कंप्यूटर का इस्तेमाल क्वांटम मैकेनिक्स, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस रिसर्च, मौसम की भविष्यवाणी, मॉलिक्यूलर मॉड्यूलिंग, फिजिक्स की कैलकुलेशन, न्यूक्लिय कैलकुलेशन, न्यूक्लियर फ्यूजन रिसर्च और मेडिकल रिसर्च जैसे काम में होता है. ज्यादातर सुपर कंप्यूटर Linux पर आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करते हैं. एक … रिपोर्ट के मुताबिक, दुनिया में सबसे ज्यादा सुपर कंप्यूटर अमेरिका और चीन के पास हैं
दुनिया के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर का नाम Frontier है, जो अमेरिका के पास है. ये कंप्यूटर ओकरिज नेशनल लैब में रखा है. ये सुपर कंप्यूटर 1.1 क्विंटिलियन प्प्ति सेकंड की स्पीड से चलता है. एक क्विंटिलियन में एक अरब अरब होते हैं. इसी से अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितनी तेज गति से काम करता
भारत का सबसे तेज सुपर कम्प्यूटर कौन सा?
भारत के सबसे तेज सुपर कंप्यूटर- ऐरावत (AIRAWAT), परम सिद्धि (PARAM Siddhi), प्रत्यूष (Pratyush) और मिहिर (Mihir) हैं.






Total Users : 13156
Total views : 32004