जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान डेब्यू टी-20 मैच और मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी

0
126

जसप्रीत बुमराह बतौर कप्तान डेब्यू टी-20 मैच और मैन ऑफ द मैच जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। टीम इंडिया ने आयरलैंड के खिलाफ 3 मुकाबलों की सीरीज का पहला मैच DLS मेथर्ड के तहत 2 रन से जीत लिया है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आयरलैंड ने 7 विकेट के नुकसान पर 139 रन बनाए। जवाब में टीम इंडिया ने 6.5 ओवर में 2 विकेट को पर 47 रन बना लिए थे। जीत के लिए 79 गेंद पर 93 रनों की आवश्यकता थी। इसके बाद बारिश शुरू हो गई, जो अंत तक नहीं रुकी। जसप्रीत बुमराह ने अपने 4 ओवर के कोटे में 24 रन देकर 2 सफलता अर्जित की। ODI वर्ल्ड कप से पहले जसप्रीत बुमराह खौफनाक फॉर्म में नजर आए। बूम-बूम बुमराह ने भारतीय पारी का पहला ओवर डाला और इसी ओवर में 2 शिकार कर लिए।

जसप्रीत बुमराह ने पहले ओवर की दूसरी गेंद लेंथ बॉल आउटसाइड ऑफ डाली, जो टप्पा खाने के बाद तेजी से इनस्विंग करती हुई अंदर की तरफ आई। बल्लेबाज एंड्रयू बलबर्नी के बल्ले का इनसाइड एज सीधा ऑफ स्टंप से जा टकराया। इसके बाद आयरलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज लोर्कन टकर खाता खोले बिना पवेलियन लौट गए। पांचवीं गेंद फिर एक दफा इनस्विंगिंग लेंथ बॉल! रैंप शॉट खेलने का नाकाम प्रयास और विकेटकीपर संजू सैमसन के लिए शॉर्ट फाइनलेग पर आसान कैच। बुमराह की बदौलत आयरलैंड ने 4 के स्कोर पर 2 विकेट खो दिए थे। रवि बिश्नोई ने 4 ओवर में 23 रन और प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 32 रन देकर 2-2 सफलता अर्जित की। 1 विकेट अर्शदीप सिंह के खाते में आया। जसप्रीत बुमराह ने अपने प्रदर्शन से ODI वर्ल्ड कप की उम्मीद जगा दी है। 🌻

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here