पूर्व प्रस्तावित बैठक अनुसार महाकाल नगरी देवतालाब(ग्राम घोरहा)जिला रीवा में , साहू समाज रीवा के तत्वावधान में आयोजित की गई।जिसमे मुख्य अथिति जिला साहू समाज, जिला अध्यक्ष श्री गोविंद प्रसाद साहू जी रीवा ,श्री नागेंद्र प्रसाद साहू (एड.)जिला साहू समाज सचिव रीवा,श्री कमलेश्वर प्रसाद साहू जी संयुक्त सचिव मध्य प्रदेश साहू समाज ,श्री मुक्तेश साहू जी युवा अध्यक्ष जिला साहू समाज रीवा जी उपस्थिति में साहू समाज की बैठक की गई, जिसकी अध्यक्षता श्री यजभान साहू (c.o.) जी ने की ,बैठक में सामाजिक ,आर्थिक, और बालक बालिकाओं के शिक्षा वा बच्चों में अच्छे संस्कार को विकसित करने तथा नसे से मुक्त समाज का विकास करना,तथा साहू समाज में अधिक से अधिक समाज सेवियों/कार्यकर्ताओं को संगठन में जोड़कर समाज को मजबूत करना।बालक बालिकाओं का सामूहिक आदर्श विवाह के माध्यम से विवाह में हो रहे अनावश्यक खर्च को कम करना,तथा तहसीलों के चुनावों के माध्यम से नई कार्यकारणी का नए सिरे से गठन,जिसके संबंध में आगामी तारीखों में शेष तहसीलों के चुनाव की तिथियों की घोषणा ,आदि विषयों पर चर्चा की गई।जिसमे मुख्य रूप से श्री गंगा प्रसाद साहू जी संरक्षक साहू समाज ,श्री शिवप्रसाद साहू जी सिरमौर तहसील अध्यक्ष ,श्री सुखलाल साहू जी तहसील नईगढ़ी अध्यक्ष,श्री सुखलाल साहू जी मऊगंज अध्यक्ष,श्री राजमणि साहू जी (एड.)सामाजिक कार्यकर्ता,श्री आशुतोष साहू जी नईगढ़ी,श्री राकेश साहू जी (lic) पडरिया,श्री राम लखन साहू जी ,श्री धीरेन्द्र साहू जी ,मुनिराज साहू जी सहित गांव के कई गणमान्य लोग उपस्थित रहें।