मध्य प्रदेश के ग्रहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने एक घोषणा कर दिया है कि अगर किसी पत्रकार के खिलाफ कोई मामला दर्ज होते हैं तो बगैर C.I.D.जांच के गिरफ्तारी नहीं होगी अक्सर देखा जाता है कि लोगों द्वारा रंजिशन, दुर्भावनावश , या किसी खबर से नाराज़ होकर झूठी रिपोर्ट दर्ज करा देते हैं,पुलिस भी पत्रकारों से छुब्ध रहतीं हैं तो बदले की भावना से गिरफ्तारी कर लेते हैं, इस संबंध में ज्ञापन सौंपा गया था जिसे गंभीरता से लेते हुए घोषणा कर दिया है कि अगर ऐसा कहीं होता है तो पहले C.I.D जांच होगी।