Friday, December 5, 2025

फिल्म आदिपुरुष के निर्देशक, निर्माता और लेखक द्वारा हिन्दू धर्म और रामायण को किया गया अपमानित

आप ने SDOP मैहर के नाम दिया नगर निरीक्षक अनिमेष द्विवेदी को दिया ज्ञापन

मैहर आम आदमी पार्टी मैहर इकाई ने आज मैहर पुलिस को ज्ञापन दिया जिसमें जिला सचिव इंजी.पुष्पेंद्र सिंह द्वारा बताया गया कि बहुत ही दुःख और पीड़ा के साथ आपको ये आवेदन दिया जा रहा है जिसमे आदिपुरुष फिल्म के ओम राउत (निर्देशक), भूषण कुमार, किशन कुमार, राजेश नैर, ओम राउत, वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रसाद सतूर, प्रमोद उप्पलापति (निर्माता) और मनोज मुन्तशिर शुक्ला (लेखक) द्वारा पैसे कमाने के चक्कर में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का , भगवान बजरंग बली और माता सीता का खुलेआम अपमान किया गया. मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का , भगवान बजरंग बली और माता सीता जी नाम लेते हुए आदर से हर हिन्दू का सर झुक जाता है , नतमस्तक हो जाता है. ऐसे में उपरोक्त लोगो द्वारा भगवानों का अपमान एक फिल्म बनाकार किया गया। जिसमे इन लोगो को भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी , शिवराज सिंह चौहान जी, एक नाथ शिंदे जी, मनोहर लाल खट्टर जी , हेमंत बिस्वा शर्मा जी , पुष्कर सिंह धामी जी , उप मुख्यमंत्री देवेन्द्र फर्नाविस जी और गृह मंत्री नरोत्तम मिश्र जी ने अपना आशीर्वाद दिया। इस फिल्म के संवाद मैहर और देश की जनता सुनेगी तो शर्म आ जायेगी. “कपडा तेरे बाप का , तेल तेरे बाप का , तो जलेगी तेरे बाप की” “आप अपने काल के लिए कालीन बिछा रहे है” “ तेरी बुआ का बगीचा है जो हवा खाने चला आया” “मेरे एक सपोले ने तुम्हरे शेष नाग को लम्बा कर दिया, अभी तो पूरा पिटारा भरा पड़ा है”, “जो हमारी बहनों को हाथ लगाएगा उसकी लंका लगा देंगे” ये इनका स्तर है। ऐसी फिल्म के संवाद को भाजपा के मंत्री अपना आशीर्वाद दे रहे है। उपरोक्त लोग कहते है कल्पना के आधार पर ये फिल्म बनाई गई है, तो क्या कल्पना के आधार पर मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का , भगवान बजरंग बली और माता सीता जी के बारे में कुछ भी दिखा देंगे. क्या कल्पना के आधार पर रामचरित मानस और रामायण को बदल देंगे। इस फिल्म के एक सीन में माता सीता पर एक छुरी लगा दी. क्या कोई हिन्दू इसको बर्दास्त कर पायेगा। इसलिए हमने श्री मान जी अपील की है कि इस फिल्म में जो दिखाया और बोला गया है वो मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम का , भगवान बजरंग बली और माता सीता जी का अपमान है। इस फिल्म को तुरंत बैन कर देना चाहिए और ओम राउत (निर्देशक), भूषण कुमार, किशन कुमार, राजेश नैर, ओम राउत, वी वामसी कृष्णा रेड्डी, प्रसाद सतूर, प्रमोद उप्पलापति (निर्माता) और मनोज मुन्तशिर शुक्ला (लेखक) के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर कठोर से कठोर कार्यवाही करनी चाहिए। इस दौरान रामअशीष कुशवाहा, सकिव अली , राकेश बंसल, मुकेश पटेल, उमेश चौधरी, मनीष चौरसिया, विनय अवधिया, मेनिका बंसल आदि उपस्थित रहे।

image 2
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores