रीवा जिले के मनगवां थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम तिवनी काँव टोला में जमीनी विवाद को लेकर अधेड़ के ऊपर जानलेवा हमला कर दिया गया। परिवार के लोगों ने लाठी-डंडों व धारदार हथियार से अधेड़ की बेदम पिटाई कर दी जहां घायल अधेड़ की हालत नाजुक बनी हुई है। घटना के संबंध में घायल के परिजनों ने बताया कि आरोपी उनके खेत में लगी अरहर की फसल को काट रहे थे, इसी दौरान वह मौके पर पहुंचे और ऐसा करने से मना किया। तभी लाठी-डंडे और धारदार हथियार के साथ कुछ लोगों ने उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया। हमले में सुरेंद्र तिवारी उम्र 60 वर्ष को गंभीर चोट आई है, जिसके बाद आनन-फानन में परिवार के लोगों ने एंबुलेंस की मदद से पीड़ित को गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, जहां हालत गंभीर देख चिकित्सकों ने उसे रीवा एसजीएमएच में रेफर कर दिया। चिकित्सकों द्वारा घायल का संजय गांधी अस्पताल में आईसीयू वार्ड में इलाज किया जा रहा है। पूरी घटना के बाद मनगवां थाना में पीड़ित पक्ष ने शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि इतनी बड़ी घटना होने के बाद भी मनगवां पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है। अस्पताल सूत्रों की माने तो संजय गांधी अस्पताल में मनगवां पुलिस ने खुद एमएलसी नार्मल करवाने जोर आजमाइश लगा ली है।







Total Users : 13157
Total views : 32008