फर्जी लोन जारी कर रकम हड़पने का आरोप:23 करोड़ के लोन घोटाले में रिटायर्ड बैंक अफसर के घर सीबीआई छापा

0
119

बसंत विहार इलाके में एक रिटायर्ड बैंक अफसर के घर दिल्ली सीबीआई टीम ने छापा मारा है। शुक्रवार सुबह सीबीआई की टीम अफसर के घर पहुंची और परिवार के सभी सदस्यों से पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक रिटायर्ड बैंक अधिकारी बालकृष्ण व्यास के घर यह सर्चिंग हुई है।

इस पूरी कार्रवाई के पीछे 23 कराेड़ के लाेन घोटाले की बात सामने आ रही है। पता चला है कि व्यास ने लोगों के नाम से फर्जी लोन जारी किए और राशि खुद हड़प ली। हालांकि मामला जांच में हाेने के कारण अफसरों ने काेई भी जानकारी देने से मना कर दिया है। सर्चिंग और पूछताछ देर रात तक जारी थी। इंदौर पुलिस टीम काे भी बुलाया गया था।

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से बतौर मैनेजर रिटायर हुए थे

व्यास सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया से मैनेजर की पोस्ट से रिटायर्ड हुए हैं। वे मूलत: राजस्थान के छोटे से गांव जावड़ के रहने वाले हैं। उनका एक भाई डॉ. योगेंद्र व्यास है। जबकि भतीजा एडवाइजरी कंपनी चलाता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here