Friday, December 5, 2025

फर्जी मार्कशीट का 8 राज्यों में नेटवर्क:होलोग्राम लगाकर 1200 से ज्यादा मार्कशीट बेची, खुद की वेबसाइट भी बनाई

फर्जी मार्कशीट का 8 राज्यों में नेटवर्क

फर्जी मार्कशीट कांड में रांची से गिरफ्तार हुए गिरोह के सरगना कुमार आर्यन उर्फ मुकेश और उसके चचेरे भाई अमित कुमार उर्फ आनंद सिंह से बड़े खुलासे हुए हैं। आरोपियों ने फर्जी मार्कशीट का गोरखधंधा 8 राज्यों ओडिशा, महाराष्ट्र, राजस्थान, मप्र, बिहार, यूपी, सिक्किम और उत्तराखंड में भी फैला रखा था। इंदौर में गिरोह ने दिनेश तिरोले जैसे 4 से 5 एजेंट बना रखे थे। पुलिस को उनकी तलाश है।

विजय नगर टीआई रवींद्र गुर्जर ने बताया दोनों आरोपियों ने दिनेश तिरोले के अलावा और भी एजेंट नियुक्त करना कबूला है। आरोपियों का 1 जनवरी तक का पुलिस रिमांड मिला है। इस गैंग ने 8 राज्यों में अपना नेटवर्क होने की बात कही है। पिछले डेढ़ से 2 साल में गिरोह के सदस्यों ने देशभर की हर प्रमुख यूनिवर्सिटी, स्कूल व कॉलेज की 1200 से ज्यादा मार्कशीट बनाकर बेचना कबूल किया है।

वेबसाइट भी बना रखी थी, मार्कशीट पर होलोग्राम लगाकर देते थे आरोपी

जांचकर्ता टीम ने बताया कि आरोपी कुमार आर्यन ने एमएसपी (माध्यमिक शिक्षा परिषद) के नाम से एक वेबसाइट भी बना रखी थी। इसी के जरिए कम पढ़े-लिखे, बेरोजगार युवाओं को उनकी जरूरत के हिसाब से 2 हजार से 15 हजार रुपए तक में फर्जी मार्कशीट होलोग्राम लगाकर बनाकर देते थे। इसकी डिलीवरी के लिए इन्होंने विभिन्न कोरियर कंपनियों से भी सांठगांठ कर रखी थी। वहीं ये लोग पैसा ऑनलाइन ही लेते थे। इधर, पुलिस की एक टीम मार्कशीट पर उपयोग किए जा रहे होलोग्राम बनाने वाले की तलाश कर रही है।

Watch this viral post: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid09d8bAc1skxeQCsXSDX9eXAnce9tpik7wD9cJCbCNmSJVma6wQMAxqY5gk4pdWaC5l
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0S2a3bUuXZ8VNKTdgR29zNcEhGJfmzzdyZdBwcwQSnjNWscD5k7B6SHWR3mXLrV4Nl

WhatsApp Image 2023 12 23 at 16.04.47 c80d9ae2
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores