Friday, December 5, 2025

प्रशासन ने बस और ट्रक एसोसिएशन के साथ की बैठक:एसोसिएशन ने कहा-मनाने पर भी नहीं मान रहे; चालकों की नाराजगी से हड़ताल जारी

प्रशासन ने बस और ट्रक एसोसिएशन के साथ की

रीवा में आज बस और ट्रक चालकों की हड़ताल का दूसरा दिन है। सोमवार से शुरू हुई बस और ट्रक चालकों की हड़ताल आज और कल भी जारी रहने वाली है। रीवा ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी ने बताया कि चालकों ने पहले चरण में तीन दिन की हड़ताल आयोजित की है, जो बुधवार तक चलने वाली है। इस बीच अगर सरकार चालकों की बात को सुनती है और अगर हमारी मांगें मान ली जाती हैं तो ठीक है अन्यथा तीन दिवसीय हड़ताल के बाद हम फिर निर्णय लेंगे। वहीं चालकों का कहना है कि सरकार हमें आश्वस्त कर दे कि ये कानून लागू नहीं होगा तो हम आज से ये हड़ताल बंद कर देंगे।

image 7

ट्रक एसोसिएशन के अध्यक्ष अनिल तिवारी का कहना है कि कलेक्टर की ओर से हमें आश्वस्त किया गया है कि ये कानून अप्रैल में लागू होने वाला है, जिसमें अभी समय है। इसलिए हम लगातार अपने चालकों से बात कर रहे हैं। जिला प्रशासन की ओर से हमें ये आश्वासन दिया गया है कि आप हड़ताल बंद करिए, हम आपकी मांगों को सरकार के समक्ष रखेंगे। ​​​​​ हड़ताल की वजह से पेट्रोल और डीजल के ट्रांसपोर्टेशन पर पड़ने वाले असर पर उन्होंने कहा कि प्रशासन की ओर से ये कहा गया है कि जो गाड़ियां डीजल और पेट्रोल लेकर आ रही हैं। उनको हम अपनी व्यवस्था से मंगवाएंगे। ​​लेकिन ऐसा हो पाएगा ये बिल्कुल भी नहीं लग रहा है। ऐसा तब हो पाएगा अगर ड्राइवर गाड़ी चलाने के लिए राजी होगा, जबकि ड्राइवर अपनी मांगों को लेकर अपनी मर्जी से हड़ताल पर हैं। ट्रक एसोसिएशन का कहना है कि अगर हमारी बातें नहीं मानी जाती तो कोरोना काल से भी ज्यादा विकट परिस्थितियां उत्पन्न्न हो सकती हैं क्योंकि चालक अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। जिनका कहना है कि कोरोना काल में भी बस और ट्रक लगातार सड़कों पर दौड़ रहे थे पर अब पहिए थम चुके हैं।
Watch This video:https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid05MmxLPDZ5PRve7FL1vBVP6XtBLULqE6V3AL6g485dn6mPVzy8FxW3nZJpuXWtVe9l

image 8

जहां रीवा बस एसोसिशन के सचिव प्रमोद सिंह ने बताया कि कल प्रशासन से हमारी बैठक हुई है। जिसमें प्रशासन ने बसों का संचालन जारी रखने की पेशकश की है। हमारी गाड़ियां खड़ी हैं तो हमारा भी नुकसान हो रहा है पर चालक बस चलाने के लिए राजी नही हैं वे अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं ।अधिकांश चालक नए साल की छुट्टी में घर निकल गए है जिनसे मुलाकात भी नही हो पा रही है ।

join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e

WhatsApp Image 2024 01 01 at 23.37.24 0c40936b
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores