मध्य प्रदेश का शहर इंदौर सफाई के कारण पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इंदौर को कई सालों से भारत के स्वच्छ शहर का खिताब दिया जा रहा है। इंदौर के कारण मध्य प्रदेश राज्य का भी नाम पूरी दुनिया में फेमस हो चुका है। कई सालों से इंदौर ने स्वच्छ अभियान के अंतर्गत खिताब अपने नाम किया है। हाल ही में ही मध्य प्रदेश के इंदौर ने फिर से एक बड़ा कारनामा कर दिया है।
1 दिन में 2 लाख से भी ज्यादा पौधे लगाए
हाल में ही जानकारी मिली है कि इंदौर शहर में 14 जुलाई 2024 को एक अभियान शुरू किया गया था। इस अभियान के अंतर्गत 14 जुलाई को 2 लाख से भी ज्यादा पौधे 1 दिन में लगाने का रिकॉर्ड इंदौर ने बनाया है। इंदौर शहर के द्वारा एक नया रिकॉर्ड अपने नाम बनाया गया है। इंदौर शहर के द्वारा की गई इस मुहिम में शहर वासी भी मौजूद थे। सभी ने मिलजुल कर एक प्रण लिया और 2 लाख से भी अधिक पौधे एक दिन में लगा डाले।
Also Read This –
MP News: मध्य प्रदेश में हो रही भयंकर बारिश, भीमगढ़ बांध के गेट खोलें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में इंदौर की तारीफ की
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते दिन मां की बात कार्यक्रम में रेडियो प्रसारण के माध्यम से इंदौर के लोगों की जमकर तारीफ की है। उनका कहना है कि जिस प्रकार कई सालों से इंदौर स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत पहला स्थान पर रहा है और इस बार एक दिन में 2 लाख पौध रोपण करके इंदौर ने फिर से सुर्खियां बटोर ली है।
इंदौर में स्थित रेवती रेंज पहाड़ियों पर 14 जुलाई 2024 को यह पौधे लगाए गए हैं । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि देश के अन्य राज्य के लोगों को भी इंदौर के लोगों से कुछ सीखना चाहिए। ऐसे ही अपने शहर को स्वच्छ रखना चाहिए और पौधे रोपण करना चाहिए।