Home मध्यप्रदेश पौने तीन करोड़ की लागत के विद्युत सब स्टेशन का हुआ भूमिपूजन,विधायक ने अधिकारियों को कहा गर्मी के पहले बनकर चालू हो जाए सब स्टेशन

पौने तीन करोड़ की लागत के विद्युत सब स्टेशन का हुआ भूमिपूजन,विधायक ने अधिकारियों को कहा गर्मी के पहले बनकर चालू हो जाए सब स्टेशन

0
पौने तीन करोड़ की लागत के विद्युत सब स्टेशन का हुआ भूमिपूजन,विधायक ने अधिकारियों को कहा गर्मी के पहले बनकर चालू हो जाए सब स्टेशन

विदिशा जिले के पठारी को मुख्यमंत्री ने विद्युत सबस्टेशन की सौगात दी थी, जिसका विधायक और जनप्रतिनिधियों ने भूमि पूजन किया। विधायक ने अधिकारियों को 15 मई तक पूरा काम करने के निर्देश दिए। विधायक ने ग्रामीणों से बिल का भुगतान करने की बात कही।

समीपस्थ ग्राम बेलाखेड़ी में क्षेत्रीय विधायक हरि सिंह सप्रे, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि महाराज सिंह ठाकुर, जनपद उपाध्यक्ष प्रतिनिधि एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष हरिनेश यादव, सरपंच प्रतिनिधि मोहर सिंह दांगी ने मां वसुंधरा की पूजा अर्चना कर विद्युत उप केंद्र का शिलान्यास किया। 2 करोड़ 68 लाख 39 हजार रुपए की लागत से बनने वाले 5 एमबीए विद्युत सब स्टेशन का निर्माण किया जाएगा। जिससे क्षेत्र की 5 ग्राम पंचायतों के 22 गांवों को लाभ मिलेगा। जिसमें ग्राम पंचायत बावई खुर्द, खजुरिया, धामोनीपूरा, वन्द्रावठा और सिमरघान शामिल है। इनके ग्रामों में घरेलू एवं पंप लाइन की विद्युत आपूर्ति की जाएगी।

कई परेशानियों से मिलेगी निजाद

विधायक हरि सिंह सप्रे ने संबोधित करते हुए कहा कि लंबी लाइन होने के कारण आए दिन फाल्ट और कम वोल्टेज की शिकायतें आती थी। जिनसे निजात दिलाने के लिए यह सब स्टेशन की स्थापना की गई है। विधायक ने कहा कि मुख्यमंत्री की सौगात है।

स दौरान विद्युत महाप्रबंधक सुनील खरे, उप महाप्रबंधक एसपी सिंघानिया, एई दीपक मिश्रा, जेई जगदीश लोधी, पवन कोरी, भाजपा वरिष्ठ नेता राकेश सिंघई, अरुण सहेले, गुलाब यादव, विनय चौधरी, इंजी अखिलेश पंथी, रितेश जैन ,विपेंद्र चौहान, चंद्रभान सिंह दांगी ,थाना प्रभारी ऋतुराज सिंह तहसीलदार अभिषेक पांडे सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद थे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

error: Content is protected !!