Friday, December 5, 2025

“पोस्टमास्टर गिरफ्तार: बिहार में सेमरिया में नाबालिग लड़की के कथित अपहरण का मामला ख़त्म”

पोस्टमास्टर गिरफ्तार: बिहार में सेमरिया में नाबालिग लड़की

रीवा के सेमरिया में डाकपाल की घिनौनी करतूत उजागर हुई है। जिसे शिकायत के बाद सेमरिया पुलिस ने बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि कि आरोपी सन्नी कुमार नाबालिक बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने साथ बिहार के नालंदा जिले में ले गया था। परिजनों की शिकायत के बाद पुलिस लगातार आरोपी की तलाश में जुटी हुई थी। जिसे पुलिस ने 2 के भीतर ही ढूंढ निकाला है। पुलिस ने आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार किया है और बच्ची को उसके परिजनों को सौंप दिया है।

image 171

पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिक बच्ची के साथ शादी करना चाहता था। मेडिकल परीक्षण के बाद यह पुष्टि हो पाई है कि बच्ची के साथ कोई गलत हरकत नही की गई है और ना ही बच्ची ने अपने बयान में उसके साथ कोई गलत कृत्य होने की जानकारी दी है। पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने पाक्सो एक्ट में गिरफ्तार सन्नी कुमार को न्यायालय के आदेश पर जेल भेज दिया है। शाखा डाकपाल की गिरफ्तारी और जेल भेजने की सूचना भी पुलिस ने डाक विभाग को भेजी है।

image 172

सेमरिया के बड़ी हर्रई में पदस्थ शाखा डाकपाल सन्नी कुमार पड़ोसी गांव की 14 साल की एक नाबालिक युवती को लेकर फरार हो गया था। आरोपी के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज किया गया था। पूरे मामले को लेकर रीवा एसपी विवेक सिंह का कहना है कि बच्ची के परिजनों से शिकायत मिलने के बाद 2 दिन के भीतर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी बच्ची के साथ शादी करना चाहता था। इसी वजह से उसे अपने गांव बहला-फुसला कर ले गया था। जिसे अब जेल भेज दिया गया है।

Watch this viodeo: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0QSHhzhSAm7GAJZ45VRg92woQEwNbn5xTLAWmC8T5zSSyPNr16vNsZ64GyJNRGsrLl

WhatsApp Image 2023 12 26 at 19.51.02 d6eca759
- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores