पुलिस का कोई डर नहीं, मोहनिया टनल में बाइक से स्टंट करते हुए लड़को का, वीडियो वायरल। पॉपुलर होने के लिए कई लोग सोशल मीडिया पर खतरनाक स्टंट करने से भी बाज नहीं आते भले ही उनके सामने पुलिस ही क्यों न हो। आम रास्ते में बाइक स्टंट बाजी करते नजर आते है ऐसा ही मामला गुढ क्षेत्र के मोहनिया टनल में कुछ वाइकर्स खुले आम स्टंट बाजी करते नजर आए जबकि यह आम रास्ता है किसी के साथ हादसा भी हो सकता था। इनको पुलिस का तनिक भी डर नहीं है । रहे भी क्यों अभी तक पुलिस खुद कुछ पता नहीं कर पाई जबकि मोहनिया टनल में हर जगह कैमरे लगे हुए है अगर इनके खिलाफ एक्सन नहीं लिए तो आम रास्ते को स्टंट का आखाड़ा बना देंगे..






Total Users : 13153
Total views : 32001