ऑस्ट्रेलिया में टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई है। हालांकि दुनियाभर के फैंस को इंतजार है 23 अक्टूबर को मेलबर्न में होने वाले भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले सुपर हिट मुकाबले की। इस मुकाबले के लिए रोहित बिग्रेड की टीम मेलबर्न पहुंच चुकी है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने ब्रिस्बेन से मेलबर्न पहुंचने का वीडियो शेयर किया है।
पर्थ में लगा था भारत टीम का कैंप
भारतीय टीम वर्ल्ड कप की तैयारी के लिए इस महीने के शुरुआत में ही पर्थ पहुंच गई थी। भारतीय टीम का कैंप पर्थ में ही लगा था, ताकि खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के पिचों से अवगत हो सकें और अपने को वहां के वातावरण में ढाल सकें। टीम इंडिया ने पर्थ में लोकल टीम के साथ 2 अभ्यास मैच खेले, जबकि ब्रिस्ब्रेन में टोस्ट टीम ऑस्ट्रेलिया के साथ वार्मअप मैच खेले। जिसमें टीम को जीत मिली। वहीं न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरा वार्मअप मैच बारिश की वजह से नहीं हो सका था।
मैच पर बारिश का खतरा
भारत-पाक के बीच होने वाले मैच पर बारिश का खतरा मंडरा रहा है। इस मैच के टिकट बुकिंग शुरू होने के 10 मिनट में ही सोल्ड आउट हो गए थे। भारत और पाकिस्तान से कई फैंस खासकर यही मैच देखने ऑस्ट्रेलिया जा रहे हैं, लेकिन फैंस सहित ICC की तमाम उम्मीदों पर बारिश पानी फेर सकती है।
1992 से लेकर अब तक वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप मिलाकर भारत और पाकिस्तान के बीच 13 मुकाबले खेले गए हैं, लेकिन अब एक भी मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुआ है।
23 अक्टूबर को मेलबर्न में भारी बारिश की आशंका जताई गई है। ऐसा होता है तो वनडे और टी-20 वर्ल्ड कप के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की भेंट चढ़ जाएगा।