पन्ना लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा माह जनवरी में महिला एवं पुरूष नसबंदी शिविरों की तिथियां निर्धारित की गई हैं। जिसके तहत नसबंदी शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। इस क्रम में 6 जनवरी को गुनौर एवं पवई, 7 जनवरी को शाहनगर एवं अजयगढ़, 9 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पवई, 10 जनवरी को अमानगंज एवं शाहनगर, 11 जनवरी को पवई, 12 जनवरी को अजयगढ़, 13 जनवरी को गुनौर, 14 जनवरी को शाहनगर, 16 जनवरी को देवेन्द्रनगर, 17 जनवरी को अमानगंज, 18 जनवरी को गुनौर एवं पवई, 19 जनवरी को अमानगंज एवं अजयगढ़, 20 जनवरी को गुनौर एवं पवई, 21 जनवरी को शाहनगर एवं अजयगढ़, 23 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पवई, 24 जनवरी को अमानगंज एवं शाहनगर, 25 जनवरी को गुनौर एवं पवई, 26 जनवरी को अजयगढ़ एवं अमानगंज, 27 जनवरी को पवई एवं गुनौर, 28 जनवरी को अजयगढ़ एवं शाहनगर, 30 जनवरी को देवेन्द्रनगर एवं पवई तथा 31 जनवरी को अमानगंज एवं शाहनगर में नसबंदी शिविर आयोजित किया जाएगा।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. व्ही.एस. उपाध्याय ने सिविल सर्जन सहित सभी बीएमओ को आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं।