जबलपुर में बीती रात एक पत्रकार के घर पर बम चले। घटना के बाद से पत्रकार और परिवार वाले दहशत में है। पीड़ित परिवार ने घटना की सूचना गढा थाना पुलिस से की है, पर अभी तक आरोपी पुलिस गिरफ्त से बाहर है। गढ़ा थाने से चंद कदमों की दूरी में रहने वाले पत्रकार सुनील सेन के घर पर एक के बाद एक कई बम फैंके गए। अच्छी बात यह है कि इस घटना में पत्रकार और उसके परिवार को किसी तरह की चोट नही आई है। पर परिवार घटना के बाद से दहशत में है।
घर के बाहर पड़े फटे हुए बमों के अवशेष।
जानकारी के मुताबिक बीती रात पत्रकार सुनील सेन अपने माता-पिता पत्नी और बच्चों के साथ घर पर था। तभी अज्ञात हमलावरों ने उनके घर पर बमबाजी की घटना को अंजाम दिया। बमों के तेज धमाके जैसे ही उनके घर पर हुए तो पूरा परिवार सहम गया। आरोपियों ने एक के बाद एक कई बम फैंके। बमों की आवाज जैसे ही परिवार सहित क्षेत्र के लोगों ने सुनी, तो वह भयभीत हो गए।बमबाजी की घटना को अंजाम देते आरोपी मौके से फरार हो गए। इतना ही नही आरोपियों ने पत्रकार को परिवार से जान से मारने की धमकी भी दी है। घटना की जानकारी लगते ही गढ़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची।
पत्रकार ने घटना को लेकर गढ़ा थाने में दर्ज करवाई शिकायत।
पीड़ित परिवार का कहना है कि अज्ञात हमलावरों द्वारा बमबाजी की घटना को अंजाम दिया गया है। पत्रकार सुनील के परिवारजनों को अंदेशा है कि, घटना को अंजाम देने वाले उसके पड़ोसी हो सकते हैं। जिनसे रास्ता को लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा है। पड़ोसी ने गली में अवैध रूप से कब्जा किया है जिसका उन्होंने विरोध किया था। पत्रकार के परिवार वालों ने गढा थाना में शिकायत दर्ज करवाई है। लेकिन पुलिस आरोपियों के खिलाफ अभी तक किसी तरह की कार्रवाई नहीं की है ।