जल जीवन मिशन तथा नगरीय निकायों में ठण्ड से बचाव हेतु की गई व्यवस्थाओं की समीक्षा की
उमरिया 6 जनवरी – नये वर्ष में नये संकल्प के साथ अपनी क्षमताओं का पूरा उपयोग करते हुए सभी अधिकारी विभागीय योजनाओं में परिणाम दें। यह निर्देश प्रदेष के राज्यमंत्री आयुष स्वतंत्र प्रभार जल संसाधन विभाग एवं जिला प्रभारी मंत्री राम किषोर कांवरे ने जिला अधिकारियों की समीक्षा बैठक में दिये। बैठक में विधायक शिवनारायण सिंह, कलेक्टर डा. कृष्ण देव त्रिपाठी, पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा, वन मंडला अधिकारी मोहित सूद, अपर कलेक्टर मिशा सिंह, सी ई ओ जिला पंचायत इला तिवारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रभारी मंत्री ने कहा कि अपनी क्षमता का उपयोग करने के लिए सभी अधिकारी अग्रिम टूर डायरी प्रस्तुत करें, उनका सत्यापन तथा किये गए कार्यों की समीक्षा की जायेगी। प्रभारी मंत्री ने जल जीवन मिशन तथा पी एच ई के माध्यम से हर घर नल से जल पहुंचाने हेतु किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की। आपने कहा कि सभी कार्य समय पर पूर्ण हों। वन विभाग से जो अनुमति एवं सहयोग की आवश्यकता है का फालोअप करें। आपने शर्तों के अनुसार सड़को की मरम्मत कराने तथा संचालित प्रोजेक्ट के सभी शर्तों को पूरा कराने हेतु दल गठित कर नियमित मानीटरिंग कराने के निर्देश दिए।
बैठक में बताया गया कि जिले नल जल मिशन से 5 परियोजना स्वीकृत है, चार प्रोजेक्ट में काम किया जा रहा है। नयी परियोजना आकाश कोट क्षेत्र के लिए 228 करोड़ की मंजूर की गयी है, जिससे 109 ग्रामों को पानी मिलेगा। तकनीकी टेन्डर किया जा चुका है। एकल ग्राम योजना के तहत पी एच ई से 239 में से 186 कार्य पूरा हो चुके हैं।
जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि सभी कार्य समय सीमा में पूरा हों । आपने सीईओ जिला पंचायत को दल गठित कर सभी योजनाओं की मानीटरिंग कराने के निर्देश दिए। जो प्रोजेक्ट पूरे हो गयें है या भूमि पूजन किया जा रहा है।, 1 फरवरी से 10 फरवरी तक होने वाली विकास यात्रा के दौरान कराने की बात कही। सभी विभाग संबंधित ग्रामों में विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही लाभान्वित हितग्राहियों की सूची पढी जायेगी।
जिला प्रभारी मंत्री ने जिले में अधिक ठण्ड से आमजनो के बचाव हेतु अलाव की संख्या बढाने के निर्देष दिए गए। उन्होंने कहा कि ऐसे लोग जिनके पास रहने की व्यवस्था नहीं है उन्हें मानवीय आधार पर बस स्टैंड तथा रेलवे स्टेशन सहित उन्हें रैन बसेरा में शरण दी जाए तथा भोजन की व्यवस्था की जाय, सवंधित नगरीय निकाय व्यवस्था करें तथा उनका रिकार्ड संधारण भी किया जाये। आपने नगरपालिका उमरिया में चल रहे निर्माण कार्यों की भी समीक्षा की। उमरिया नगर को सुरक्षित रखने के लिए नगर के चौक, चौराहे तथा संवेदनशील स्थानों में सी सी टी व्ही कैमरा तथा छात्रावासों में भी सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था करने के निर्देश दिए।
जिला प्रभारी ने कहा कि कार्यालय तथा परिसर की साफ सफाई पर विशेष ध्यान दिया जाए। जिले में 3 सी एम राइज स्कूल के भवन निर्माण की मंजूरी मिली है, करके ली सीएम राइज स्कूल भवन के निर्माण हेतु 36 करोड की प्रशासकीय स्वीकृति मिली है। उन्होंने कहा कि जिला शिक्षा अधिकारी तथा डीपीसी स्कूलों का नियमित निरीक्षण करें, उन्हें परीक्षा के तनाव से बचने हेतु अधिकारी बच्चों को जागरूक करने का अभियान चलाने के निर्देष भी जिला प्रभारी मंत्री द्वारा दिए गए।