खबर/मैहर नगर पालिका मैं पदस्थ सहायक वर्ग- 3 मैं पदस्थ रामबाबू चौरसिया के नियमितीकरण मैं अनियमितता बरती गई है, उक्त प्रकरण को संज्ञान में लेते हुए संभागीय संयुक्त संचालक नगरी प्रशासन एवं विकास रीवा संभाग आर पी सोनी के द्वारा सहायक वर्ग 3 रामबाबू चौरसिया के दस्तावेजों की जांच करने बाबत 2019 में एक जांच टीम गठित की गई थी जो कि जांचकर्ता अधिकारी अनुविभागीय अधिकारी मैहर थे लेकिन 2019 से लगातार नगर पालिका से लेकर सभी प्रशासनिक अधिकारी रामबाबू को संरक्षण देते आ रहे हैं, भ्रष्टाचारी लगातार भ्रष्टाचार करते चले आ रहे हैं नगर पालिका परिषद मैहर में देखा जाए तो 50 प्रतिशत फर्जी कर्मचारी हैं आज तक मैहर में जांच नहीं कराई गई नगर पालिका मैहर यह एक जांच का विषय है सतना कलेक्टर महोदय जी को इस मामले को संज्ञान में लेते हुए जांच कराएं क्योंकि रामबाबू चौरसिया के पास आय से अधिक संपत्ति का मामला भी आया जो कि यह नगर पालिका मैहर में खूब पैसा कमाए है जो कि यह जांच का विषय है, नगर पालिका परिषद मैहर में रामबाबू की गुंडागर्दी के भी मामले सामने आए हैं, आखिर रामबाबू इतनी दबंगता के साथ कैसे कार्य कर रहा है आखिर कौन जनता के प्रतिनिधि नेता मंत्री विधायक सांसद और प्रशासनिक अधिकारियों के संरक्षण में यह सब काला पीला कर रहा है,और आए दिन मैहर की जनता से यह शिकायत मिलती है कि नगर पालिका में जन्म प्रमाण पत्र से लेकर मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए रामबाबू के द्वारा घूस मांगी जाती है, चाहे बिल्डिंग का निर्माण से लेकर परमिशन से लेकर सभी कार्यों में रामबाबू हस्तक्षेप किए हुए हैं बिना पैसे दिए कोई कार्य नहीं होते