इंदौर में बदमाशों ने द्वारकापुरी थाने के पास एक प्रॉपर्टी ब्रोकर के घर पर आधी रात को धावा बोला। उन्होंने अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात, नकदी सहित 57 लाख रुपए का माल चुरा लिए। वारदात के बारे में जैसे ही मकान मालिक को पता चला उन्हें सीने में दर्द हुआ और अस्पताल में एडमिट करना पड़ा। पुलिस को शक है कि किसी नजदीकी व्यक्ति की मदद से वारदात को अंजाम दिया गया है। वारदात द्वारकापुरी थाने के पास रहने वाले संजय पाटिल के यहां गुरुवार आधी रात को हुई। उस दौरान पाटिल व उनका भतीजा यश अपने कमरे में सोए थे। जबकि बेटा अनमोल दादी को लेकर खंडवा के पास अपने गांव गया था।
खबरें और भी हैं… जम्मू और कश्मीर के पूंछ और राजौरी में विशाल एंटी-आतंक संघर्ष के दौरान मोबाइल इंटरनेट बंद
The Khabardare News: पत्नी साधना संग शिवराज ने की मां नर्मदा की पूजा, बोले- भाई और मामा का रिश्ता स्थायी, पदों से इसका कोई संबंध नहीं
चोर यहां अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवरात सहित नकदी चुराकर भाग निकले। वारदात का पता तब चला जब सुबह किराएदार निखिल उठा और कमरे का दरवाजा खुला देखा। अंदर पलंग पेटी का सामान बिखरा था। इस पर उसे शक हुआ और उसने पड़ोसी को बताया। इस बीच मकान मालिक पाटिल उठे तो उनके भी होश उड़ गए। अलमारी खुली थी और जेवरात व नकदी गायब थे। कुछ ही देर में उन्हें सीने में दर्द हुआ, जिस पर उन्हें अस्पताल में एडमिट करना पड़ा।
प्रॉपर्टी सौदे के रखे थे रुपए
सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंचे तो कमरे में टॉमी और पेचकस पड़े थे। नजदीकी लोगों के मुताबिक परिवार ने कुछ दिन पहले खंडवा में अपनी पैतृक जमीन का सौदा किया था। जिसके कुछ रुपए रखे थे। इसके बाद उन्होंने द्वारकापुरी के मकान का भी सौदा किया, जिसके रुपए भी थे। ये सारे रुपए तीन बैग में भरकर अलमारी में रखे थे। जिस प्रकार से वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे पुलिस को शक है कि किसी नजदीकी व्यक्ति को इसकी जानकारी थी और उसकी मदद से ही वारदात को अंजाम दिया गया।
Watch this viral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid0r7oXTURhkpBWCWURKNFBV2NmQz3ULs9ntpeUbJ569mgjyjwDCfFqCiHH74YzgiUUl
Join this whatapp group: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F