Friday, December 5, 2025

देवास चौराहे पर नहर में पानी छोड़ने की मांग को लेकर किसानों ने दिया धरना

देवास रीवा.. क्योटी कैनाल वितरिका उप संभाग क्रमांक दो रीवा में पानी न छोड़ने से किसानों की गेहूं सहित अन्य फसलें सिंचाई के अभाव में सूख रही हैं जैसा कि फरवरी माह से ही मौसम गर्म हो गया है ऐसे में किसानों को फसलों के लिए पानी अत्यंत जरूरी हो गया है उक्त कैनाल में महीनों से पानी की आवक बंद है संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह ने बताया कि देवास सहित आसपास के गांव के किसान अखिलेश पटेल रावेंद्र पटेल नीरज पटेल पूर्व सरपंच रामनरेश पटेल पूर्व सरपंच भोला प्रसाद पटेल पूर्व सरपंच नीलम दल प्रताप राकेश पटेल प्रमोद पटेल सुरेश पटेल संतोष सेन अतुल दुबे शिवेंद्र दुबे कमलेश सेन पिंटू सेन शिवम पटेल रोहित रावत राजेंद्र साहू कामता प्रसाद पटेल प्रतिमा पटेल अंकित पटेल बिहारी सेन छोटेलाल सेन रजनीश पटेल दीपक रजक रमेश साकेत रामाधार साकेत राघवेंद्र पटेल दल्लू साहू रामलखन साहू लवकुश तिवारी हीरामणि सिंह भगवानदीन पटेल सीटू पटेल सुनील पटेल सीताराम पटेल नागेंद्र पटेल विकास पटेल विश्वनाथ पटेल चंद्रमणि पटेल राकेश सेन दीपक विश्वकर्मा रामजी केवट वीरू केवट राजीव पटेल रामलाल पटेल आदर्श पटेल राजेश गुप्ता मनीष गुप्ता रामसुशील पटेल लगातार शासन प्रशासन से सिंचाई के लिए नहर में पानी छोड़े जाने की मांग करते रहे किसानों ने कलेक्टर एसडीएम सिरमौर एवं संबंधित विभाग के आला अधिकारियों को ज्ञापन भी प्रस्तुत किया था इसके बाद भी पानी नहीं छोड़ा गया जिससे नाराज किसानों ने देवास चौराहे पर सड़क में बैठकर विरोध प्रदर्शन किया जिसको लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक शिव सिंह किसान नेता गया प्रसाद मिश्रा रामजीत सिंह इंद्रजीत सिंह शंखू अभिषेक कुमार पटेल शोभनाथ कुशवाहा आदि ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि शिवराज सरकार किसानों से दुश्मन की तरह व्यवहार कर रही है यदि शीघ्र कैनाल में पानी नहीं छोड़ा जाता तो संबंधित विभागों के कार्यालय में अधिकारियों को घेरने का काम किया जाएगा जिसकी जवाबदेही शासन प्रशासन की होगी

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores