Thursday, October 31, 2024

दिवाली से पहले बड़ा झटका, CNG और PNG के दाम 3 रुपये बढ़े, जानिए किस शहर में कितना हुआ रेट

यहां ये जानना भी जरूरी है कि तीन दिन पहले ही महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) ने भी सीएनजी के दाम 6 रुपये प्रति किलो तक बढ़ा दिए थे. उस वजह से ही मुंबई और आसपास के क्षेत्रों में सीएनजी दाम बढ़ गए थे. ऐसे में ये भी एक संकेत था कि दिल्ली-एनसीआर में सीएनजी दाम बढ़ने वाले हैं.

cnn

दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे. राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं.
दिवाली से पहले आम आदमी को बड़ा झटका लगा है. IGL द्वारा सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ा दिए गए हैं. शनिवार से बढ़े हुए रेट लागू हो जाएंगे. राजधानी दिल्ली में सीएनजी दाम 75.61 रुपये से बढ़ाकर 78.61 रुपये कर दिए गए हैं. वहीं नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में दाम 78.17 रुपये से बढ़ाकर 81.17 रुपये कर दिए गए हैं.
सीएनजी के दाम बढ़े, असर क्या?

बाकी जगहों की बात करें तो गुरुग्राम में सीएनजी के दाम 86.94 रुपये, रेवाड़ी में 89.07 रुपये, करनाल में 87.27 रुपये, मुजफ्फरनगर में 85.84 और कानपुर में 89.81 रुपये हो गया है. दाम के बढ़ते ही अब इसका असर आम लोगों की जेब पर तुरंत पड़ने वाला है. ओला-उबर जैसी सर्विस भी ज्यादा चार्ज करेंगी. वहीं जो लोग रोज ऑटो से सफर करते हैं, उन्हें भी अपनी जेब ढीली करनी पड़ेगी. वहीं क्योंकि ट्रांसपोर्ट का कॉस्ट बढ़ेगा, ऐसे में फल-सब्जी के दाम में भी उछाल देखने को मिलेगा. यानी कि महंगाई हर तरफ से बढ़ेगी और दिवाली तक कोई राहत नहीं.
अब जानकारी के लिए बता दें कि प्राकृतिक गैस (Natural Gas) की कीमतों में रिकॉर्ड तेजी देखने को मिल रही है. ऐसे में जानकार पहले से अनुमान लगा रहे थे कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिल जाएगी. अब इसी दिशा में सीएनजी के दाम 3 रुपये प्रति किलो बढ़ चुके हैं,
क्यों बढ़े हैं दाम, बड़े कारण क्या?

बड़ी बात ये भी है कि सरकार ने बीते हफ्ते ही पुराने गैस सेक्टर्स (Old Gas Fields) से प्रोड्यूस्ड गैस के लिए भुगतान की जाने वाली दर को मौजूदा 6.1 डॉलर प्रति मिलियन ब्रिटिश थर्मल यूनिट (mmBtu) से बढ़ाकर 8.57 डॉलर प्रति इकाई कर दिया था. इसके अलावा मुश्किल सेक्टर्स से निकाली जाने वाली गैस की कीमत 9.92 डॉलर से बढ़ाकर 12.6  डॉलर प्रति ब्रिटिश थर्मल यूनिट कर दी गई थी. ऐसे में संकेत पहले से मिल रहे थे कि सीएनजी और पीएनजी के दाम में बड़ा उछाल देखने को मिल जाएगा. 
मुंबई में भी बढ़ चुके सीएनजी दाम

चिंता वाली बात तो ये भी है कि एक्सपर्ट अनुमान जता रहे हैं कि सीएनजी के दाम आठ रुपये प्रति किलो तक बढ़ सकते हैं. ऐसे में अभी लोगों को इस महंगाई से राहत मिलती नहीं दिख रही है. वहीं दूसरी तरफ पीटीआई की रिपोर्ट में कोटक इंस्टिट्यूशनल इक्विटीज (Kotak Institutional Equities) के हवाले से कहा गया है कि पुराने गैस क्षेत्रों से उत्पादित गैस की कीमतें (Gas Price) साल भर ही में करीब 5 गुना तक बढ़ बढ़ चुकी हैं. 

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores