[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

त्योंथर SDM कार्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर संचालित संकटमोचन स्व सहायता समूह धान खरीदी केंद्र में व्यापक भ्रष्टाचार

आप पार्टी के जिला अध्यक्ष ने निरीक्षण कर किसानों के साथ हो रही खुलेआम लूट का किया खुलासा , सरकार के दावों व कलेक्टर के आदेश का खरीदी केंद्र द्वारा पालन न करने का खोला पोल

पूरा मामला त्योंथर तहसील मुख्यालय से महज 500 मीटर की दूरी पर गुलाला तालाब पर संचालित हो रहे संकटमोचन धान खरीदी केंद्र का आप पार्टी के रीवा जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने अपने कार्यकर्ताओं एवं मीडिया के साथ धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया जिसमें व्यापक पैमाने पर भ्रष्टाचार उजागर हुआ है, आपको बता दें की धान खरीदी केंद्र में रखे गये सभी कांटों की तौल माइनस पायी गई वहीं हर किसानों से एक बोरी में लगभग 42 किलो तौल पाई गई जबकि वजन 40किलो600 ग्राम लेने का आदेश है किसानों के कांटे से बजन मिलाया गया तो भारी अंतर देखने को मिला,जिस पर जिला अध्यक्ष प्रमोद शर्मा ने पूरे भ्रष्टाचार की जानकारी जिले के वरिष्ठ अधिकारियों सहित त्योंथर SDM को फोन पर जानकारी दी ,वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर मौके पर पहुंचे त्योंथर तहसीलदार राकेश शुक्ला एवं नायब तहसीलदार दिलीप शर्मा ने बोरियों का मिलान अलग अलग कांटों में कराया तो दोनों तौल में बड़ा अंतर पकड़ में आया है, इतना ही नहीं नायाब तहसीलदार दिलीप शर्मा ने अपना स्वयं वजन खरीदी केंद्र के कांटे पर व किसान के कांटे पर किया खरीदी केंद्र की खुलेआम लूट पकड़ में आई सामने तहसीलदार राकेश शुक्ला ने मीडिया के समक्ष जानकारी देते हुए बताया है कि शिकायत सत्य पाई गई है जांच रिपोर्ट बनाकर वरिष्ठ अधिकारियों को संप्रेषित किया जा रहा है और समिति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी, आपको बता दें की किसानों ने बताया है कि कड़ाके की ठंड में किसानों के लिए किसी भी प्रकार की सुविधा मुहैया नहीं कराई गई है और वजन ज्यादा व 12 रुपए प्रति क्विंटल पैसे लेकर किसानों का खून चूसा जा रहा है,जिस बात को खरीदी केंद्र में मौजूद कर्मचारियों ने भी स्वीकार किया है, स्थानीय विधायक श्याम लाल द्विवेदी पर भी किसानों ने व आप पार्टी के जिला अध्यक्ष ने खरीदी केंद्र का संरक्षण करने का आरोप लगाया है इसीलिए किसानों का खरीदी केंद्र खून चूसने का कार्य कर रहे हैं जब तहसील मुख्यालय के बगल में संचालित हो रहे खरीदी केंद्र का ये हाल है तो अन्य खरीदी केंद्र का क्या हाल होगा,अब देखना होगा किसानों के साथ लूट घसोट व किसानों का खून चूसने वालों पर जिला प्रशासन द्वारा क्या कार्यवाही की जाती है या जांच के नाम पर कार्रवाई चलती रहेगी

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores