Monday, April 14, 2025

तवा डैम में पानी बढ़ा; भोपाल-इंदौर समेत 28 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

मध्यप्रदेश के पूर्वी हिस्से जबलपुर, शहडोल, रीवा और सागर संभाग में दो दिन से बारिश हो रही है। यह सिस्टम पश्चिमी हिस्से भोपाल, इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर-चंबल संभाग के जिलों में भी एक्टिव है। शनिवार को प्रदेश के 28 जिलों में तेज बारिश का अलर्ट है।

नर्मदापुरम में नर्मदा नदी पर बने तवा बांध का जलस्तर भी तेजी से बढ़ रहा है। शनिवार को जलस्तर 1162.60 फीट पर पहुंच गया। कैचमेंट एरिया में अच्छी बारिश होने से लगातार बांध में पानी आ रहा है। इसी स्पीड से पानी बढ़ता है तो रविवार तक बांध के गेट खोलने की स्थिति बन सकती है। 1163 फीट पर पानी आने पर बांध के गेट खोले जाएंगे।

सीनियर मौसम वैज्ञानिक डॉ. वेदप्रकाश सिंह ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के उत्तरी हिस्से में लो प्रेशर एरिया डेवलप हुआ है। इससे पूर्वी हवाएं मध्यप्रदेश में एक्टिव हैं। यह सिस्टम छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ेगा। इस वजह से पश्चिमी हिस्से उज्जैन, इंदौर, भोपाल, ग्वालियर, चंबल संभाग में मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

24 घंटे में कैसा रहा मौसम

  • खजुराहो में ढाई इंच पानी गिरा। सिवनी में डेढ़ इंच, जबलपुर-पचमढ़ी में सवा इंच बारिश रिकॉर्ड की गई।
  • सागर में 1 इंच के करीब, बैतूल, भोपाल, छिंदवाड़ा, उमरिया, मलाजखंड में आधा इंच से ज्यादा बारिश हुई। रायसेन, नर्मदापुरम, दमोह, सीधी, मंडला, नौगांव में भी पानी गिरा।

ओवरऑल बारिश का आंकड़ा 8% कम
IMD भोपाल के अनुसार पिछले कई दिनों से मानसून ब्रेक था। इस कारण ओवरऑल बारिश के आंकड़े में गिरावट आई। अब चूंकि फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। ऐसे में यह आंकड़ा बढ़ेगा। अभी प्रदेश में सामान्य से 8% कम बारिश हुई है। पूर्वी हिस्से में औसत से 4% कम और पश्चिमी हिस्से में 11% कम बारिश दर्ज की गई है।

इन जिलों में सबसे ज्यादा बारिश

  • सबसे ज्यादा बारिश नरसिंहपुर में हुई है। यहां अब तक हुई बारिश का आंकड़ा करीब 37 इंच है।
  • सिवनी में 35 इंच, मंडला में 34, डिंडोरी में 33, जबलपुर में 32 इंच बारिश हो चुकी है।
  • इंदौर, अनूपपुर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पन्ना, सागर, शहडोल, उमरिया, रायसेन और नर्मदापुरम में 28 इंच या इससे ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।
  • दमोह, कटनी, निवाड़ी, बैतूल, भिंड, हरदा, रतलाम, सीहोर और विदिशा में आंकड़ा 24 इंच से अधिक है।

इन जिलों में सबसे कम बारिश

  • खंडवा, खरगोन, मंदसौर, मुरैना, भोपाल, दतिया, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, गुना, धार में कम बारिश हुई है। यहां आंकड़ा 20 इंच से कम है।

(1 जून से 18 अगस्त तक की बारिश)

कैसे रहेंगे अगले 24 घंटे

  • मध्यम से भारी बारिश: भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, गुना, अशोकनगर, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह और सागर।
  • तेज बारिश: ग्वालियर-चंबल संभाग के जिले।
  • हल्की बारिश: नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, शाजापुर, आगर-मालवा, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी।
  • बारिश के आसार नहीं: मंदसौर, नीमच, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores
Columbus
18°C
Nublado
5.3 m/s
73%
756 mmHg
11:00
18°C
12:00
19°C
13:00
21°C
14:00
21°C
15:00
21°C
16:00
21°C
17:00
20°C
18:00
20°C
19:00
19°C
20:00
16°C
21:00
14°C
22:00
14°C
23:00
13°C
00:00
13°C
01:00
12°C
02:00
11°C
03:00
10°C
04:00
9°C
05:00
9°C
06:00
8°C
07:00
8°C
08:00
8°C
09:00
9°C
10:00
9°C
11:00
9°C
12:00
10°C
13:00
9°C
14:00
9°C
15:00
9°C
16:00
9°C
17:00
9°C
18:00
8°C
19:00
8°C
20:00
7°C
21:00
6°C
22:00
6°C
23:00
6°C