1 जनवरी 2023 को अतरैला में विराट जन समर्थन सभा का होगा आयोजन: लक्ष्मण तिवारी
रीवा जिले के सिरमौर विधानसभा अंतर्गत टीएचपी विश्राम गृह सिरमौर में जन अस्मिता यात्रा के संयोजक व पूर्व मऊगंज विधायक लक्ष्मण तिवारी के द्वारा पत्रकार संगोष्ठि एवं पत्रकार सम्मान समारोह का कार्यक्रम किया गया । जहा पर जिले सहित बैकुण्ठपुर,सिरमौर, डभौरा, जवा अतरैला के कई पत्रकार मौजूद रहे। कार्यक्रम में सम्मान समारोह के वाद विधायक जी ने कहा कि आवारा गोवंश की रक्षा, ऐरा प्रथा रोकने, तहसीलवार गोवर प्लाट की स्थापना एवं गोबर बिक्री किए जाने की मांग सहित मध्य प्रदेश में सैनिक आयोग का गठन, स्थानीय फैक्ट्रियों में 70% स्थानीय बेरोजगार नौजवानों को रोजगार देने, पृथक विन्ध्य प्रदेश का गठन तथा सरकारी कार्यालयों में फैला भ्रष्टाचार, पुरानी पेंशन बहाली, महंगाई रोकने के साथ ही आमजनों की अन्य ज्वलंत मुद्दों को लेकर आगामी 1 जनवरी 2023 को सिरमौर विधानसभा क्षेत्र के अतरैला में जन अस्मिता यात्रा के तत्वाधान पर विराट जनसमर्थन सभा का आयोजन सुनिश्चित किया गया है जिसमें समूचे क्षेत्र के लगभग सभी गांव से बड़ी संख्या में जागरुक जन व समाजसेवी महिलाएं, पुरुष व नौजवान उपस्थित होंगे।
उन्होंने कहा कि पूर्व से घाटे की खेती कर रहे किसानों को दुगुने लाभ का फायदा देने के वादे करने वाली भाजपा सरकार ने खाद, बीज, डीजल, बिजली आदि की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर समस्याओं को बढ़ाया है। ऐराप्रथा से समूचे जिला व प्रदेश में किसानों की बोई गई फसले अवारा गोवंश लगातार नष्ट कर रहे हैं। फसलों को बचाने के लिए किसानो दिन-रात खेतों की रखवाली करना पड़ रहा है। प्रदेश की सरकार गौशाला निर्माण के नाम पर सरकारी राशि का दुरुपयोग कर रही है और इसमें सरकारी अधिकारी से लेकर जनप्रतिनिधियों की संलिप्तता है। स्थानीय स्तर पर गोबर प्लाट स्थापित कर गोबर से बायोगैस, जैविक खाद, प्लाईवुड, डिस्टेंपर आदि कई प्रकार की सामग्री का निर्माण करने से सरकार व बेरोजगार लोगों को फायदा होगा। उन्होंने कहा शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों में नौजवानों के साथ ही व्यापारियों व आम जनों के समक्ष कई समस्याएं हैं जिसकी सरकार द्वारा अनदेखी की जा रही है।
भाजपा सरकार में सरकारी कार्यालयों में व्याप्त घूसखोरी और भ्रष्टाचार चरम पर है लेकिन विधायक, सांसद और अन्य जनप्रतिनिधि आंख मूंदकर तमाशा देख रहे है।
आम जनों की तरह ही सैनिक व पूर्व सैनिकों को छोटे-मोटे कार्यों को लेकर अनावश्यक परेशान होना पड़ता है जिसके समाधान हेतु मध्य प्रदेश में सैनिक आयोग का गठन किया जाना आवश्यक है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही महंगाई के कारण गरीबजनों, मध्यम वर्ग के लोगों में सरकार के प्रति अब गहरा असंतोष है जिसका सीधा प्रभाव आने वाले चुनाव में दिखाई देगा। शिक्षित नौजवानों को सरकारी नौकरी देने के नाम पर लंबे अरसे से प्रदेश सरकार द्वारा लूटा जा रहा है भर्ती के नाम पर आवेदन के साथ बेरोजगार लोगों से भारी-भरकम राशि ली जाती है बाद में भर्ती प्रक्रिया को निरस्त कर उनकी राशि को हड़प लिया जाता है जो निंदनीय व शर्मसार करने वाला कृत्य है। सिरमौर क्षेत्र में आजादी के 75 वर्ष बाद भी न कोई बड़ी औद्योगिक इकाइयां स्थापित हुई, न ही क्षेत्रीय जनों को रोजगार के अवसर उपलब्ध हुआ। निर्वाचित जनप्रतिनिधियों ने जनहित व क्षेत्रीय विकास की दिशा में कार्य ना करके स्थानीयजनों को छला है जिसकी वजह से आमजनों में अब गहरा आक्रोश साफ दिखाई देता है। सिरमौर में सीधी जिले की तरह टनल का निर्माण किए जाने से रीवा सिरमौर होकर डभौरा- प्रयागराज का सफर आमजनों के लिए सीधा व सुगम हो जाएगा।
श्री तिवारी ने कहा अतरैला में जन समर्थन सभा की मांग क्षेत्रीय जनों ने किया है तराई क्षेत्र में गांव-गांव नौजवानों के साथ समाजसेवी द्वारा प्रचार-प्रसार प्रारंभ कर लोगों को इसकी जानकारी दी जा रही है। पत्रकार वार्ता में उपस्थित मीडिया जनो को पूर्व विधायक श्री तिवारी द्वारा प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया,वार्ता के दौरान सिरमौर विधानसभा क्षेत्र प्रभारी सिद्धार्थ मिश्रा,निज सचिव मयंक चतुर्वेदी, वरिष्ठ पत्रकार राजेश्वर मिश्रा, धर्मेन्द्र पांडेय,मनोज शुक्ला, हरीश तिवारी, पंकज मिश्रा, मनोज सिंह बघेल, के के तिवारी, नरेंद्र गौतम,कुशमेन्द्र सिंह, राममनोरथ विश्वकर्मा, सुभाष मिश्रा, आशीष पाटकर, अखिलेश तिवारी, सहित कई पत्रकारगण उपस्थित रहे।