Saturday, December 6, 2025

झूठे आबकारी प्रकरण में फसाने पर निष्पक्ष जांच हेतु एसपी रीवा को दिया गया आवेदन

गढ़ी/ मामला जनेह थाना के गढ़ी चौकी अंतर्गत लेदा गांव से सामने आया है जहा पर 14 मई 2023 को गढ़ी पुलिस के सह पर आशीष जैसवाल और अशोक जैसवाल एवं अन्य पार्टनरों ने मिलकर साजिश के तहत लेदा गांव में शिवबहादुर सिंह के घर में पुलिस के द्वारा छापामार कार्यवाही की जाती है जहा पर 1 पेटी शराब जब्त की जाती है लेकिन दिलीप सिंह वीडी को फसाने का सड़यंत्र रचकर शिवबहादुर सिंह से जबरजस्ती पुलिस द्वारा दिलीप सिंह के खिलाफ कथन लिया जाता है और कथन के आधार पर दिलीप सिंह के खिलाफ आबकारी प्रकरण दर्ज कराया जाता है। ऐसा रावेंद्र सिंह ने आरोप लगाए है। वही शिकायतकर्ता ने गढ़ी पुलिस के द्वारा लेदा गांव के छापामार कार्यवाही की वीडियो उपलब्ध कराये जाने की मांग की है तभी हकीकत सामने आ सकती है कि कितनी पेटी शराब पकड़ी गई थी हकीकत क्या है ये तो वरिष्ठ अधिकारी के जांच के बाद ही कहा जा सकता है। वैसे भी इस समय शराब ठेकेदारों के गुंडई और दबंगई के आगे प्रशासन भी नतमस्तक है जिनके द्वारा गांव गांव में पुलिस के सह पर पैकारी करायी जा रही है।

image 170


वही पार्टनर दिलीप सिंह के भाई शंकर सिंह ने एसपी रीवा को दिए आवेदन में उल्लेख किये है कि आशीष जैसवाल और अशोक जैसवाल व अन्य दो तीन पार्टनरशिप में पैसा इन्वेस्ट कर कम्पोजिट शराब दुकान गढ़ी एवं जवा का ठेका लिए है जो ठेका आशीष जैसवाल के नाम से आवंटित है और जब शराब दुकान का आवंटन हो रहा था उस समय आशीष जैसवाल एवं अशोक जैसवाल ने दिलीप सिंह उर्फ वीडी पटेल से 25 लाख रुपये लिए थे और कहा था कि पैसे के अनुपात पर फायदा दिया जाएगा। लेकिन अभी तक आशीष जैसवाल एवं अशोक द्वारा दिलीप सिंह को कोई भी राशि फायदे में अथवा मूल राशि भी नही दे रहे है इसी बात को लेकर विवाद हो गया और दिलीप सिंह के द्वारा अपने पैसे की मांग की जाने लगी, पैसा न देना पड़े आशीष जैसवाल एवं अशोक जैसवाल व अन्य दबंग पार्टनर आपस मे सड़यंत्र करके झूठे गंभीर आबकारी के आपराधिक प्रकरण में फसाने की नियत से लेदा गांव के शिव बहादुर सिंह नामक व्यक्ति को पकड़कर उसके मेमोरंडम कथन में दिलीप सिंह का नाम लेख कराकर कर आरोपित किया जा रहा है और जो शराब शिवबहादुर सिंह लेदा के घर से जब्त किया जाना कहा जा रहा है वह शराब गढ़ी कम्पोजिट शराब दुकान की है जिसे दिनांक 14 मई 2023 को दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे के बीच गढ़ी कम्पोजिट शराब दुकान से निकालकर पुलिस चौकी गढ़ी में रखकर झूठा प्रकरण बनाया गया है इसीलिए दिनांक 14 /05/23 के दोपहर 12 बजे से 5 बजे के बीच के शराब दुकान गढ़ी के सीसीटीव फुटेज और पुलिस चौकी गढ़ी के सीसीटीवी फुटेज की दिनांक 14 /05/23 के दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे के बीच की जांच कराई जाय तथा जो शराब जब्त किया जाना पुलिस द्वारा बताया जा रहा है उस शराब के बैच नंबर शराब की निर्माता कंपनी अथवा आवंटन करने वाले वेयर हाउस से इस आशय की जांच कराई जाय की वह शराब किस विक्रेता को किस दिनांक को और कितने बजे आवंटित की गई है।

image 171


अगर प्रकरण की निष्पक्ष जांच नही करायी गयी तो गंभीर आपराधिक प्रकरण में आरोपित करा दिया जाएगा।जिससे जहा एक ओर प्रार्थी के भाई के द्वारा दिये गए 25 लाख रुपये भी नही मिलेंगे वही दूसरी ओर प्रार्थि में भाई को अनावश्यक आपराधिक कार्यवाही का सामना करना पड़ेगा। जिससे प्रार्थी के भाई की सामाजिक व पारिवारिक प्रतिष्ठा धूमिल होगी। जिसके लिए प्रार्थी के भाई शंकर सिंह ने एसपी रीवा विवेक सिंह को आवेदन देकर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी से निपक्ष जांच कराकर आपराधिक प्रकरण हटाये जाने का निवेदन किया गया है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores