मध्यप्रदेश में हो रही प्रशासनिक सर्जरी को लेकर पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने कहा, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से बदला ले रहे हैं। सीएम उन सभी अफसरों को हटा रहे हैं, जिन्हें शिवराज ने पदस्थ किया था। ये भाजपा की अंदरूनी राजनीति का असर है।
जीतू पटवारी ने कहा, नया मुख्यमंत्री आता है, अपने हिसाब से पूरी व्यवस्था करता है, लेकिन यहां तो भावना सीधी दिख रही है। इधर, शिवराज समय-समय पर अपना रिएक्शन देते रहते हैं। चुनाव तो उनके चेहरे पर जीता था। चेहरा उनका बताया और शादी आदरणीय मोहन यादव की कर दी। अब वो तबादले करें, अधिकारियों को हटाएं, पर गीता और रामायण के साथ घोषणा पत्र भी पूरा करें। ये दायित्व जनता ने हमें दिया है। इसे पूरा करवाएंगे।
जीतू पटवारी शुक्रवार को सतना पहुंचे। यहां उन्होंने बीटीआई मैदान में बसपा नेता रहे पूर्व सांसद सुखलाल कुशवाहा की जयंती पर आयोजित सभा को संबोधित किया। इसके बाद रात में मीडिया से बातचीत की।
ये भी पढें: http://भोपाल में NGO के अवैध हॉस्टल से 26 बच्चियां गायब:ईसाई धर्म की प्रैक्टिस करवाते थे; बच्ची से लड्डू गोपाल की मूर्ति विसर्जित करवाई https://thekhabardar.com/illegal-hostel-scandal-26-girls-missing-christian-practices-exposed-in-bhopal/
http://सुनसान जंगल में मिली महिला की लाश:हत्या की आशंका;पुलिस मामले की जांच में जुटी https://thekhabardar.com/mystery-surrounds-discovery-of-unidentified-womans-body-in-ghateha-forest/
आठ जिलों का दौरा, पांच के कलेक्टर बदले
सीएम डॉ. मोहन यादव ने अब तक आठ जिलों का दौरा किया। पांच जिलों के कलेक्टर उनके दौरे के बाद हटाए गए हैं। वे तीन बार उज्जैन, तीन बार इंदौर जा चुके हैं। इसके अलावा गुना, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, ग्वालियर और रीवा में उनका दौरा हुआ है। सीएम यादव के दौरे के बाद ग्वालियर, खंडवा, खरगोन को छोड़ बाकी पांच जिलों के कलेक्टर बदले गए हैं। शाजापुर कलेक्टर को ड्राइवर की हड़ताल के दौरान उनके औकात वाले बयान से नाराज होकर हटाया गया। इसके अलावा शुक्रवार को राज्य शासन ने रीवा, सागर, भोपाल, शिवपुरी के अपर कलेक्टर समेत राज्य प्रशासनिक सेवा के 17 अधिकारियों के ट्रांसफर किए हैं।
नेता प्रतिपक्ष ने लाड़ली बहना योजना को लेकर आशंका जताई
नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने लाड़ली बहना योजना में छंटनी की आशंका जताई है। उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा, मोहन सरकार कुछ बदलाव करने वाली है। शुरू हो गई ‘पात्र’ और ‘अपात्र’ की छंटनी !!! महिला एवं बाल विकास आयुक्त ने अजीब सा आदेश निकाला। इस आदेश में जिलों के कार्यक्रम अधिकारियों को ‘पात्र हितग्राहियों’ की सूची बैंकों को भेजने के लिए कहा गया है। पिछले चार-पांच महीनों से जिस सूची के आधार पर लाड़ली बहनों को आर्थिक मदद दी जा रही है, क्या वो पात्र हितग्राहियों की सूची नहीं है। इस आदेश की भाषा संदेह उत्पन्न करती है कि मोहन सरकार इस योजना में कुछ खुरपेंच करने वाली है।
Join whatsapp channel: https://whatsapp.com/channel/0029Va6UNXVG3R3g6QJ8dW3F
Join WhatsApp group: https://chat.whatsapp.com/Kf1mvfC5bVA8kV1CZlD79e
https://chat.whatsapp.com/DkNzWA6NSmhFwk3OI1NkhB
लोकसभा चुनाव के पहले मध्यप्रदेश में प्रशासनिक जमावट का दौर जारी है। इसी के तरह राज्य शासन ने शुक्रवार को भी बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की। 7 IAS अफसरों के तबादले कर दिए गए। भोपाल और इंदौर के कलेक्टर बदले गए। भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह को इंदौर कलेक्टर बनाया गया है। जबकि पर्यटन विकास निगम के प्रबंध संचालक कौशलेंद्र विक्रम सिंह को भोपाल कलेक्टर की जिम्मेदारी दी गई है। शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को राज्य सरकार ने हटा दिया है। उनकी जगह नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर भेजा है। बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान मंगलवार को एक बैठक में कन्याल और ड्राइवर्स के बीच गहमा-गहमी हो गई थी। उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?
Watch this vioral video: https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid027TeyFWoNuQMWJFA3Z7G5o9J6uRFNvgJYFEmpP7jipBaxvZcP3Jjt3Pzicp556vAkl
https://www.facebook.com/thekhabardarnews/posts/pfbid02VGxrRdACzdVr3bwdymTHY4AbhUoaSfjSSXbT4LMdV1fnKqgKkkGJFVAG8AthAVMel
