आखिकार 28 अप्रैल 2023 को दस साल बाद सीबीआई की स्पेशल कोर्ट ने जिया खान आत्महत्या केस में फैसला सुना ही दिया।
फैसला क्या रहा ? सूरज पंचोली को आरोपों से बरी कर दिया गया है।
बॉलीवुड एक्ट्रेस जिया खान जिनको प्रसिद्धि आमिर खान की फिल्म ‘गजिनी’ से मिली थी, उनके सुसाइड केस में 28 अप्रैल को जज ने फैसला सुना दिया है। आपको बता दे की वे 3 जून 2013 को अपने ही फ्लैट में मृत पाई गयी थी। साथ ही उनके पास से छह पन्नो का सुसाइड नोट भी बरामद हुआ था।
बात दरअसल ये थी की जिया खान की आत्महत्या को आत्महत्या न मान कर उनकी माँ राबिया का ये मानना था की सूरज पंचोली ने उन्हें ऐसा करने को उकसाया था। और उन्होंने इसी के चलते केस दर्ज़ किया था की ये आत्महत्या नहीं मर्डर है। इसी चक्कर में पिछले 10 साल से ये केस में अब तक जांच पड़ताल लगातर चल ही रही थी। कोर्ट ने आज अपना बड़ा फैसला सुनाते हुए सूरज पंचोली को आरोपों बरी कर दिया है।
कोर्ट का फैसला सुनाने के बाद सूरज पंचोली ने अपनी इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाकर ये शेयर किया की, “सच्चाई की हमेशा जीत होती है।”
जिया खान की माँ राबिआ का रिएक्शन
भले ही सूरज पंचोली बाइज्ज़त बरी हो गए हैं पर राबिया का कहना है की वे अपनी बेटी जिया खान के लिए इन्साफ की लड़ाई वे जारी रखेंगी। और फैसला के बाद इंटरव्यू देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं शुरू से कह रही हूं कि यह केस आत्महत्या के लिए उकसाने का है ही नहीं यह मर्डर है. यह हत्या का केस है. मैं कोर्ट के फैसले का सम्मान करती हूं. मेरी लड़ाई जारी है. फैसले को हाई कोर्ट में चुनौती देंगे. मैं मां हूं और मैं अपनी बेटी के लिए क्यों नहीं लड़ूंगी?’