जयपुर समेत 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी:कस्टमर केयर आईडी पर आया ईमेल; CISF-पुलिस ने जांच शुरू की

जयपुर समेत 7 एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी

0
701

जयपुर सहित करीब आधा दर्जन से अधिक एयरपोर्ट डायरेक्टर को ईमेल पर एयरपोर्ट और प्लेन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। ऑफिशियल कस्टमर केयर आईडी पर ईमेल मिलने के बाद जयपुर एयरपोर्ट पर हड़कंप मच गया। जानकारी मिलने पर सीआईएसएफ के अधिकारियों ने मोर्चा संभाला। लोकल पुलिस की मदद से एयरपोर्ट और वहां लैंड होने वाली फ्लाइट्स की जांच शुरू कर दी। पुलिस को अब तक की जांच में कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। ईमेल किसने भेजा, इसका पता लगाया जा रहा है।

image 194

सूत्रों ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:23 बजे एक ईमेल आया। इसमें लिखा था कि जयपुर, दिल्ली, लखनऊ, चंडीगढ़, मुंबई, चेन्नई और अहमदाबाद एयरपोर्ट को बम से उड़ा दिया जाएगा। यह अधिकारियों को कस्टमर केयर के ईमेल आईडी पर मिला था। हालांकि सर्च के दौरान कुछ नहीं मिलने पर सीआईएसएफ की ओर से जयपुर एयरपोर्ट थाने को लिखित में शिकायत दे दी गई है। जयपुर कंट्रोल रूम के वॉट्सऐप नंबर पर गुरुवार को आए एक मैसेज ने तीन राज्यों में हड़कंप मचा दिया। इसमें लिखा था कि जयपुर, दिल्ली में संसद भवन-राष्ट्रपति भवन और अयोध्या में राम मंदिर पर आने वाले 7 दिनों में बड़े धमाके होंगे। इस मैसेज मिलने के बाद से ही राजस्थान पुलिस दिल्ली और यूपी पुलिस को अलर्ट कर जांच में जुट गई। जयपुर पुलिस ने नंबर ट्रैक किया तो एक युवती का निकला

The khabardar Page
https://www.facebook.com/thekhabardarnews?mibextid=ZbWKwL

The khabardar YouTube
https://www.youtube.com/@TheKhabardarNews

TKN originals youtube channel
https://youtube.com/@tknoriginals?si=5U2wWggrhdlAdwhw

The khabardar instgram
https://instagram.com/thekhabardarnews?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

WhatsApp Image 2023 12 25 at 20.11.55 1e56a50a


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here