जबलपुर में ट्रैफिक दबाव को कम करने के लिए शहर के चारों ओर रिंग रोड डेवलप किया जाएगा। करीब 35 सौ करोड़ रुपए की लागत से 112 किमी लंबी सड़क का निर्माण होगा। यह प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड होगी, जो शहर के चारों ओर से गुजरेगी। इसका भूमिपूजन 7 नवंबर को खुद केंद्रीय मंत्री नितिन गड़करी करेंगे। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और प्रभारी मंत्री गोपाल भार्गव भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश की सबसे लंबी रिंग रोड को 50 सालों के शहर विकास को ध्यान में रखते हुए डेवलप किया जा रहा है। रिंग रोड बनने के बाद ट्रैफिक का बोझ तो कम होगा ही जबलपुर में लॉजिस्टिक हब के सपने को शीघ्र अमलीजामा पहनाने का कार्य भी किया जाएगा। इस परियोजना को मंत्री गडकरी ने भारत माला में शामिल किया है।
जबलपुर सांसद राकेश सिंह ने कहा- हैदराबाद जैसे महानगर जिसकी आबादी 1 करोड़ 75 लाख के लगभग है, उसके चारों ओर बनी रिंग रोड 126 किमी लंबी है। हमारे जबलपुर की आबादी लगभग 15 लाख है। इसके चारों ओर बनने वाली रिंग रोड 112 किमी लंबी है, जो संस्कारधानी के लिए अच्छा है। यह प्रदेश में सबसे लंबी रिंग रोड होगी। इस रिंग रोड की लंबाई, भारत के अधिकांश शहरों में बने रिंग रोड की अपेक्षा ज्यादा है।
सांसद सिंह ने बताया कि जबलपुर शहर सभी दिशाओं में राष्ट्रीय राजमार्गों से घिरा है। 6 राष्ट्रीय राजमार्ग जबलपुर शहर में आकर मिलते हैं। 112 किमी लंबाई की बाहरी रिंग रोड सभी राष्ट्रीय राजमार्गों को इंटर कनेक्टिविटी प्रदान करते हुए, जबलपुर शहर के अंदर भारी वाहनों के दबाव को कम करेगी। इस सड़क के बनने से सड़क हादसों में भी कमी आएगी।