जबलपुर के इमलिया हाईस्कूल की प्राचार्य ललिता यादव के निर्देशानुसार विद्यालय के कक्षा दस के छात्रों के शतप्रतिशत परीक्षा परिणाम के लिए नवंबर माह से ही प्रातः 9:00 बजे से 5:00 बजे तक विद्यार्थियों का अध्यापन का कराया जा रहा था,और अब भी जिन दिनों मे परीक्षाओं का गैप होता है, उस दिन सुबह नौ बजे से शाम पांच बजे तक एस्ट्रा क्लास लगाई जाती है और दसवीं कक्षा के बच्चों को अध्यापन कराया जाता है, निश्चित तौर पर प्राचार्य ललिता यादव की अध्यापन नीति छात्रों के भविष्य को नई ऊंचाई देने मे सहयोगी बनेगी, क्षेत्र के लोग भी इमलिया हाईस्कूल की इस पहल की सराहना कर रहे है, प्राचार्य के अतिरिक्त अध्यापन की इस पहल को विद्यालय के शिक्षक देवेन्द्र राजपूत सहित समस्त स्टाफ का सहयोग प्राप्त हो रहा है।