रीवा जिले के नगर परिषद डभौरा में तिल चौथ पर्व को लेकर सोमवार को बाजार में भीड़ देखने को मिली। तथा सुबह से शाम तक लोगों ने पर्व को लेकर जमकर खरीदारी की। नए साल की पहली संकष्टी चतुर्थी व्रत माघ माह की है,जो तिल चौथ व्रत के नाम से प्रसिद्ध है। हर साल माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को तिल चौथ व्रत रखा जाता है। तिल चौथ व्रत रखने और गणेश जी की पूजा करने से जीवन के सभी प्रकार के संकट दूर होते हैं। संतान की सुरक्षा होती है। इस वर्ष 10 जनवरी मंगलवार को मनाया जाएगा, तिल चौथ पर्व ग्रामीण क्षेत्रों के लिए काफी खास होता है इसको लेकर भी बड़ी संख्या में ग्रामीण क्षेत्र के लोग बाजार खरीदारी करने पहुंचे। वहीं डभौरा बाजार में अनावश्यक रूप से सड़कों पर खड़े वाहन मालिकों तथा बिना काम के लोगों को थाना डभौरा के एएसआई राजेश मिश्रा के द्वारा समझाइश दी गई तथा शांत व्यवस्था बरकरार रखने को कहा।