Friday, December 5, 2025

चुनाव नजदीक आते ही नेताओं को दिखने लगी गुढ़ की जनता 5 सालों से कभी नहीं दिखे गुढ़ में अब खेल से लेकर स्वास्थ्य का परचम लहराने गुढ़ मे दिखने लगे

बरसाती मेढक की तरह गुढ़ मे आ चुकी है बीजेपी से कई नेता अपना भाग्य आजमाने के लिए गुढ़ के युवाओ के साथ अपनी चुनावी रोटी सेकने के लिए तरह – तरह के उनके साथ खेल करने
गुढ़। गुढ़ विधानसभा पूरे आठो विधानसभा में सबसे चर्चित विधानसभा रहता है हर साल यहाँ से चुनाव लड़ने वाले हर साल नये चेहरे आते हैं और गुढ़ की जनता को लुभावने खेल, खेलने लगते है 4 सालों तक यह तो गुढ़ के आस पास भी नही दिखते ना ही गुढ़ मे खेल की जरूरत होती है। ना ही मेडिकल दवाई की जरूरत होती है। 4 साल तक वो अपने हक की लडाई अपने काम को लेकर और भी बहुत सी समस्या को लेकर वो लड़ते रहते है। लेकिन इन नेताओ के द्वारा उन्हे नही दिखता है की गुढ़ के लोगो को उसकी जरूरत को हम पूरा करे लेकिन जहा 4 साल पूरे हुए तो ये पूरे 4 वर्षो की दवाई एक वर्ष मे ही खतम कर हर जगह फ्री केम्प, फ्री जाँच, फ्री दवाई, और लोगो को अपने प्रति कैसे आकृषित करे नये नये हथकंडे अपनाते रहते है।
ऐसे ही गुढ़ मे इस समय हर जगह पोस्टर और येलाउंस करा कर गुढ़ के युवाको को अपनी तरफ करने के लिए और अपने चुनावी फायेदे के लिए कभी मैच तो कभी कबड्डी, तो कभी कोई दूसरा खेल करा कर के अपनी राजनीतिक रोटी सेक रहे है।
लेकिन इन नेताओ को आज तक गुढ़ की जनता की याद नही आई ना ही इन्हे गुढ़ के युवा दिखे ये अभी तक गायब थे लोग जानते भी नही थे अच्छे से कुछ लोकल व्यक्ति को गुढ़ मे पकड़ कर जो की उसी पार्टी से जुड़े हुए है और उनको आगे आगे ले जा कर अपना परिचय करवाते है।
अब उन युवाओ को जो इन बरसाती गूलर के जैसे गुढ़ मे अपनी चुनावी राजनीति और अपने पहचान के लिए आप सभी को बहला रहे है। लेकिन आपको भी ये ध्यान रखना होगा की आज कई वर्षो से ये गुढ़ मे नही दिखे लेकिन जैसे ही चुनाव की बारी आई तो ये तरह तरह के चुनावी खेल खेलने लगे जो आप सभी गुढ़ की जनता को इनके झाँसे मे आने की जरूरत नही है। और ये केवल आपका यूज कर रहे है।

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

Live

How is my site?

This poll is for your feedback that matter to us

  • 75% 3 Vote
  • 25% 1 Vote
  • 0%
  • 0%
4 Votes . Left
Via WP Poll & Voting Contest Maker
Latest news
Live Scores