शिवपुरी जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां कोलारस शाखा के चपरासी ने अपने ही बैंक से करोड़ों रुपए का गबन किया है। बैंक का पूरी तरह से कंगाल हो चुका है। साथ ही खाता धारको के पैसे भी फंस गए है। बैंक खाताधारकों के पैसे तक नहीं लौटा पा रहा है। इतना ही नहीं ऑनलाइन ट्रांजैक्शन भी बंद कर दिए गए हैं।
80 करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन
प्रदेश के शिवपुरी जिले में केंद्रीय सहकारी बैंक की कोलारस शाखा में चपरासी के पद पर कार्यरत 52 वर्षीय राकेश पाराशर द्वारा बैंकों में फाइल इधर उधर पहुंचाने का काम किया जाता था। चपरासी द्वारा अपने ही बैंक से 80 करोड़ रुपए से ज्यादा का गबन किया गया है।