ग्वालियर और जबलपुर के डाक्टर्स के बीच हुआ विवाद,आइएमए की बैठक बनी लड़ाई का अखाड़ा

0
161

जबलपुर में रविवार को इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्य प्रदेश की वार्षिक बैठक में जमकर हंगामा हुआ। कुछ ही देर में हालात ऐसे बन गए कि डॉक्टर के बीच विवाद और कहासुनी के बाद मारपीट तक हो गई। डॉक्टरों के बीच मारपीट का वीडियो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। जानकारी के मुताबिक शुभारंभ में डॉ अमरेंद्र पांडे स्वागत भाषण दे रहे थे जिसमें उनका भाषण लंबा हो गया तो बाहर से आए डॉक्टरों ने इसका विरोध किया। इसी बात को लेकर डॉक्टरों के बीच कहासुनी और फिर मारपीट तक हो गई।

image 102

जबलपुर आइ.एम.ए के अध्यक्ष डॉ अमरेंद्र पांडे द्वारा मंच से कुछ बोला जा रहा था जिसका की भोपाल, उज्जैन, इंदौर और ग्वालियर से आए डॉक्टरों के द्वारा अन्य सदस्यों के द्वारा विरोध जताया गया, इस बीच ग्वालियर आइ.एम.ए के सदस्यों को बाहर निकालने और अपशब्द कहने पर ग्वालियर आइ.एम.ए के सदस्य द्वारा उनको मंच से धक्का देकर उतार दिया गया और फिर जमकर विवाद हुआ। घटना के बाद आइ.एम.ए जबलपुर के कुछ पदाधिकारियों ने पुलिस बुलाया पर वह भी बिना कार्यवाही किए वापस लौट गई।

image 103

बताया जा रहा है कि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन मध्य प्रदेश की बैठक आइ.एम.ए हॉल राइट टाउन में चल रही थी। प्रदेश अध्यक्ष इंदौर के डॉक्टर अनिल भाटिया निवृत हो रहे थे और जबलपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर आर.के पाठक पदभार ग्रहण करने वाले थे। जबलपुर के अलावा इंदौर, ग्वालियर, भोपाल, सागर, सतना सहित प्रदेश के अन्य जिलों से पदाधिकारी डॉक्टर आए थे। अंत में आई.एम.ए की वार्षिक बैठक संपन्न हुई जहां निवर्तमान अध्यक्ष डॉक्टर भाटिया ने नवनियुक्त अध्यक्ष डॉक्टर आर.के पाठक को प्रभार दिया।

image 104

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here