ग्रीन पार्क स्टेडियम पहुंचे खिलाड़ी:टिकट के लिए बाहर लगी भीड़; इंडिया लिजेंड्स और साउथ अफ्रीका के बीच है मैच

0
160

रोड सेफ्टी वर्ल्‍ड सीरीज के दूसरे सीजन की शुरुआत 10 सितंबर यानी आज से होगी। टीम इंडिया और साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी खिलाड़ी ग्रीन पहुंच चुके हैं। स्टेडियम के बाहर फैन का भारी जमावड़ा है। टिकट को लेकर मारामारी हो रही है। भीड़ को कंट्रोल करने के लिए सुरक्षा गार्ड लगाए गए हैं। इस दौरान फैंस और गार्ड के बीच धक्कामुक्की भी हुई है। ​​​​​​

शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा मैच

ग्रीनपार्क स्टेडियम में इंडिया लीजेंड्स और साउथ अफ्रीका लीजेंड्स के बीच पहला मैच शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। सीरीज का पहला मैच इसलिए भी और खास है क्योंकि 2015 में इंडिया और साउथ अफ्रीका की टीमें ग्रीन पार्क में आखरी बार भिड़ी थी।

ऑनलाइन टिकट पहले हो चुके हैं कैंसिल
ऑनलाइन टिकट कैंसिल होने से परेशान दर्शक अभी से स्टेडियम पहुंच गए है। ऑफलाइन टिकटों के लिए लोगों को लंबी लाइन में लगना पड़ रहा है। स्टेडियम पहुंचे सुयश प्रताप ने बताया बुक माय शो से पांचों दिनों की पांच पांच टिकटें बुक की थी।

उन्होंने कुल 76 हजार रुपए की टिकट बुक की थी। उनका कहना है कि बुक माय शो वाले कोई जानकारी नहीं दे रहे है। मै सुबह से लाइन में खड़ा हूं न तो कोई जानकारी दे रहा है और ना ही कोई टिकट देने आर रहा है।

टिकट काउंटर के बाहर गार्ड धक्का देकर फैंस को हटाते हुए।

टिकट काउंटर के बाहर गार्ड धक्का देकर फैंस को हटाते हुए।

बच्ची चेहरे पर भारत का झंडा बनाती हुई।

बच्ची चेहरे पर भारत का झंडा बनाती हुई।

टिकट काउंटर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

टिकट काउंटर के बाहर लगी लोगों की भीड़।

instagram post 16

ये तस्वीर कानपुर के सुयश की उन्होंने BookMyShow से 76 हजार रूपए का टिकट खरीदा था।

instagram post 17

ये तस्वीर कानपुर के अंकित की है। उन्होंने 2400 रुपए की टिकट बुक की थी।टिकट कैंसिल होने के बाद से अंकित टिकेट के परेशान हो रहे है।

टिकट लेने के लिए सुबह 7 बजे से ही दर्शक पहुंच गए है। अभी तक काउंटर से टिकट मिलना शुरु नहीं हुआ है।

टिकट लेने के लिए सुबह 7 बजे से ही दर्शक पहुंच गए है। अभी तक काउंटर से टिकट मिलना शुरु नहीं हुआ है।

आइए आपको शानिवार यानी आज होने वाले मुकाबले के लिए ग्राफिक्स के जरिए दोनों टीमों की पॉसिबल 6 खिलाडियों के रिकॉर्ड बताते हैं…

instagram post 18
instagram post 19

instagram post 20
instagram post 21

ग्रीन पार्क में सचिन की नेट प्रैक्टिस

ये फोटो सचिन तेंदुलकर की है। एक दिन पहले भी उन्होंने ग्रीन पार्क में नेट प्रैक्टिस की थी।

विजिटर्स गैलरी देख भावुक हुए सचिन
टूर्नामेंट से एक दिन पहले मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ग्रीन पार्क में बनी विजिटर्स गैलरी देखने पहुंचे। यहां पर लीजेंड्स खिलाड़ियों की यादों को संजो कर रखा गया है। सचिन जब गैलरी देखने पहुंचे थे तब उनके साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी भी मौजूद रहे। गैलरी में अपनी पुरानी तस्वीरों, न्यूज कटिंग्स को देखकर सचिन भावुक हो गए थे। सचिन ने कहा, “ऐसी खुशियां यही देखने को मिलेगी दोबारा।”

instagram post 22
instagram post 23
instagram post 24

कानपुर के जाम में फंसी श्रीलंका लीजेंड्स की टीम

instagram post 25

शुक्रवार ग्रीन पार्क से प्रैक्टिस कर लौट रही श्रीलंका लीजेंड्स की टीम वीआईपी रोड के जाम में फंस गई। रॉयल क्लिफ होटल जाते वक्त खिलाड़ियों की बस एक घंटे तक जाम में फंसी रही। इस दौरान आसपास के लोगों ने हाथ हिलाकर खिलाड़ियों का अभिवादन किया। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद जाम से बस निकलवाई। वीआईपी रोड पर करीब 4 घंटे तक 2 किलोमीटर लंबा जाम लगा रहा। होटल रॉयल क्लिफ से टीम ग्रीन पार्क की तरफ जा रही थी, तभी बीच में जाम में फंस गई

मिस-मैनेजमेंट के कगार पर सीरीज, बिना शेड्यूल शामिल हों रही नई टीमें

शुक्रवार को सीरीज के कनवीनर अनस बकई से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

शुक्रवार को सीरीज के कनवीनर अनस बकई से बात करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।

रोड सेफ्टी टूर्नामेंट लापरवाही की भेंट चढ़ता दिखाई दे रहा है। अचानक सीरीज के आयोजकों द्वारा फिर से एक नई प्रैक्टिस सेशन लिस्ट भेजी गई है। जिसमें बांग्लादेश टीम का नाम जोड़ दिया गया। इसके बाद दोपहर बांग्लादेश के कुछ खिलाड़ी प्रैक्टिस करने मैदान पहुंचे। जो सिर्फ 45 में ही होटल के लिए वापस रवाना हो गए।

शहर में होने वाले मैचों में हो रही मिस-मैनेजमेंट के चलते कई खामियां सामने आ रही है। शुक्रवार सुबह 9 से 12 बजे होने वाली नेट प्रैक्टिस नहीं हो पाई। श्रीलंका टीम को प्रैक्टिस करनी थी। मौसम का मिजाज 35 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा होने के कारण प्रैक्टिस शाम तक स्थगित कर दी गई।

ग्रीन पार्क हॉस्टल के खिलाड़ियों ने यूसुफ पठान को नेट पर प्रैक्टिस कराई।

ग्रीन पार्क हॉस्टल के खिलाड़ियों ने यूसुफ पठान को नेट पर प्रैक्टिस कराई।

संन्यास के बाद सुरेश रैना कानपुर में खेलेंगे पहला मैच। शुक्रवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस की।

संन्यास के बाद सुरेश रैना कानपुर में खेलेंगे पहला मैच। शुक्रवार को उन्होंने नेट प्रैक्टिस की।

होटल पहुंचे युवराज सिंह का भगवा गमछे से स्वागत करता स्टाफ।

होटल पहुंचे युवराज सिंह का भगवा गमछे से स्वागत करता स्टाफ।

शुक्रवार कोजोंटी रोड्स भी अपनी टीम के साथ कानपुर पहुंचे।

शुक्रवार कोजोंटी रोड्स भी अपनी टीम के साथ कानपुर पहुंचे।

बॉलीवुड नाइट में कार्तिक और श्रद्धा करेंगे परफॉर्म

untitled26 1662781298

​​​​सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज की बॉलीवुड नाइट के लिए नोरा फतेही की जगह पर मलाइका अरोड़ा या सनी लियोन आ सकती हैं। दरअसल, नोरा इन दिनों मनी लॉन्ड्रिंग केस में फंसी हैं। आयोजकों से मिली जानकारी के अनुसार, कार्तिक आर्यन और श्रद्धा कपूर का आना और परफॉर्म करना पक्का हो चुका है।

रोड सेफ्टी लीजेंड्स की टीम-
इंडिया लीजेंड्स
 – सचिन तेंदुलकर (कप्‍तान), युवराज सिंह, इरफान पठान, युसूफ पठान, हरभजन सिंह, मुनाफ पटेल, एस बद्रीनाथ, स्‍टुअर्ट बिन्‍नी, नमन ओझा, मनप्रीत गोनी, प्रज्ञान ओझा, विनय कुमार, अभिमन्‍यु मिथुन, राजेश पवार और राहुल शर्मा।

दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स – जोंटी रोड्स (कप्‍तान), अलविरो पीटरसन, एंड्रयू पुटिक, एडी ली, गार्नेट क्रूजर, हेनरी डेविड, जैक्‍स रुडोल्‍फ, जोहान बोथा, जे वान डे वाथ, लांस क्‍लूजनर, एल नोरिस जोंस, मखाया नतिनी, मोर्ने वान विक, टी शबालाला, वर्नोंन फिलेंडर और जांडर डी ब्रूइन।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here