[gtranslate]

Friday, November 15, 2024

[gtranslate]

गोहलपुर में युवक पर प्राणघातक हमला,पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी

थाना गोहलपुर में 12दिसंबर को दोपहर लगभग 12:00 बजे मारपीट में घायल केा उपचार हेतु मेडिकल कॉलेज भर्ती कराए जाने की सूचना पर मेडिकल कॉलेज पहुॅची पुलिस को रवि विश्वकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी जागृतिनगर अमखेरा थाना गोहलपुर ने बताया कि वह लार्डगंज में चाट का ठेला लगाता है दिनांक 11-12-22 की रात में अपना चाट का ठेला बंद कर मोटर सायकल से अपने घर जा रहा था रात लगभग 00-15 बजे जागृतिनगर ट्रांसफार्मर के पास पहुॅचा जहाँ पर मोहल्ले के नत्थू केवट का लड़का अंकुश केवट अपने एक साथी के साथ खड़ा दिखा, उसे देखते ही अंकुश केवट गाली गलौज करते हुये कहने लगा कि गाड़ी तेज चला रहा है, उसने मोटर सायकल रोक कर अंकुश केवट को गाली देने का कारण पूछा तो अंकुश एवं अंकुश का साथी गाली गलोज करते हुये उसके पास आये बोले तेरी हिम्मत कैसे हुई पूछने की, आज तुझे जान से खत्म कर देते हैं कहते हुये उसे जान से मारने की नियत से चाकू से हमलाकर पसली, में चोट पहुॅचा दी उसने बचने का प्रयास किया तो अकुंश ने पीठ, कमर हाथ में चाकू से हमलाकर चोट पहुॅचा दी वह चिल्लाते हुये अपने घर की ओर भागा, अंकुश केवट अपने साथी के साथ उसके घर तक उसके पीछे पीछे पहुॅच गया। अंकुश केवट के साथी ने बेसबाल के डण्डे से हमलाकर उसे वायें कंधे में चोट पहुॅचा दी आवाज सुनकर उसकी पत्नी वर्षा विश्वकर्मा , साला विकास विश्वकर्मा , मकान मालिक का लड़का सुजीत मिश्रा आकर बीच बचाव किये तो अंकुश अपने साथी के साथ वहां से भाग गया। रिपोर्ट पर धारा 294, 323, 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.) द्वारा घटित हुई घटना को गम्भीरता से लेते हुये आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्गनिर्देशन में थाना प्रभारी गोहलपुर श्री विजय तिवारी के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी साभार :पुलिस कण्ट्रोल रूम जबलपुर,पोस्ट अनुपम अनूप

- Advertisement -
For You

आपका विचार ?

[IT_EPOLL_POLL id="8955"][/IT_EPOLL_POLL]

Latest news
Live Scores