साबुन, अलमारी, फ्रिज, हिट, वॉशिंग पाउडर, हेयर कलर, ताले, फर्नीचर, गुड नाइट, सैनेटाइजर और तो और चन्द्रयान का लॉन्च व्हीकल तक….। इनमें एक ही बात कॉमन है, वो है इन्हें बनाने वाली कंपनी गोदरेज। अब यह इंदौर में अपना प्लांट डालने आ रही है।
फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग यूनिट गोदरेज की एक कंपनी ने मध्य प्रदेश सरकार से 25 एकड़ जमीन मांगी है। सरकार ने सहमति भी दे दी है। जल्द ही प्रक्रिया पूरी होने का दावा किया है। कंपनी की ये यूनिट 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी और दो हजार प्रत्यक्ष सहित 5 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार देगी। प्लांट इंदौर शहर से 30 किलोमीटर के दायरे में लगेगा।
देश की सबसे बड़ी फर्नीचर मैन्युफैक्चरिंग कंपनी कही जाने वाली गोदरेज के अधिकारियों ने अपनी पसंद की जमीन शासन को बता दी है। फर्नीचर सेक्टर से जुड़े व्यापारियों का कहना है कि गोदरेज कंपनी इंदौर में फर्नीचर बनाने के बाद उसको देश में बेचने के साथ ही एक्सपोर्ट भी करेगी।
मप्र सरकार के सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने बताया कि गोदरेज को जल्द ही जमीन आवंटित कर दी जाएगी। हमारा मुख्य उद्देश्य प्रदेश में ज्यादा से ज्यादा रोजगार मुहैया कराना है। 6 महीने में प्रदेश में IT सेक्टर में 10 हजार से ज्यादा नौकरियां दी जा चुकी हैं
अमेरिकी कंपनी भी मांग चुकी है जमीन
इंदौर में प्रस्तावित 450 एकड़ के फर्नीचर क्लस्टर में अमेरिकी फर्नीचर कंपनी एस्ले भी निवेश की इच्छा जाहिर कर चुकी है। कंपनी के अधिकारियों ने 2022 में प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा से चर्चा की थी। यह चर्चा इंदौर एयरपोर्ट के लाउंज में फर्नीचर कंपनी एस्ले के चीफ ग्लोबल सेल्स आफिसर चार्ल्स स्पंग ने की। बताया जा रहा है कि एस्ले ने फर्नीचर क्लस्टर के लिए प्रस्तावित छोटा बेटमा क्षेत्र में जमीन की उपलब्धता के बारे में जानकारी लेते हुए लगभग 30 एकड़ जमीन की मांग शासन से की है।
कंपनी के अधिकारी बोले- कोरोना के बाद फर्नीचर इंडस्ट्री में आया बदलाव
गोदरेज से जुड़ी एक वेबसाइट पर दिए बयान में कहा था कि कोरोना के बाद फर्नीचर इंडस्ट्री में बड़ा बदलाव आया है। लोग घरों के साथ ऑफिस में भी आइसोलेशन के लिए जगह बनवा रहे हैं। घर में किचन के साथ ड्रॉइंग रूम, लिविंग रूम, बेडरूम में बदलाव आ रहे हैं। हमारे पास उपभोक्ताओं की जरुरतों को समझने वाली टीम है। हम ऑनलाइन डिजाइन और सर्विस भी प्रोवाइड कराते हैं। हमारे पास मोशन चेयर जैसे प्रॉडक्ट भी हैं जो नए जमाने के उपभोक्ताओं के हिसाब से तैयार किए गए हैं। कंपनी के सौ से ज्यादा शहरों में शोरूम हैं और 5 हजार से ज्यादा शहरों और ग्रामीण क्षेत्रों में फर्नीचर उपलब्ध करा रहे हैं।
इंदौर में 450 एकड़ में इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर प्रस्तावित
फर्नीचर एसोसिएशन के सचिव हरीश नागर ने बताया कि इंदौर में 450 एकड़ में इंटरनेशनल मेगा फर्नीचर क्लस्टर प्रस्तावित है। यह वर्तमान में 55 एकड़ में तैयार हो रहा है। वहीं शासन का कहना है कि जल्द ही 395 एकड़ जमीन का विवाद सुलझा कर क्लस्टर तैयार किया जाएगा। नागर ने बताया कि इस क्लस्टर के प्रस्ताव के साथ ही हमने शासन को 2 साल पहले 82 कारोबारियों की सूची भी दी थी। जिसमें बताया गया था कि यह कारोबारी यहां 250 एकड़ जमीन अभी लेकर 859 करोड़ का निवेश करने के लिए तैयार हैं।
cv